बीते सप्ताह की बात करें तो बता दें की सोयाबीन तिलहन के दाम गिरावट के साथ में बंद हुए थे। हालांकि इस सप्ताह सोयाबीन तेल, कच्चा पाम तेल, सरसो तेल तथा बिनौला तेल के भावों में सुधार आया है। हालांकि मूंगफली तेल-तिलहन के दामों में गिरावट आयी है। इस बारे में बाजार के जानकार लोगों का कहना है की ऐसा ऊंचे दाम पर कम कारोबार तथा बाजार में नई फसल की आवक होने के कारण हुआ है।

MSP से कम दामों पर बिक रही सोयाबीन तथा मूंगफली

बाजार में सुधार आने के बाद भी सोयाबीन तथा मूंगफली MSP से कम दामों में बिक रहें हैं। बाजार के जानकार लोगों का कहना है की पिछले सप्ताह सोयाबीन डीगम तेल के दाम 1,015-1,020 डॉलर प्रति टन थे वे अब 1,060-1,065 डॉलर प्रति टन हो चुके हैं। सूरजमुखी के तेल का दाम भी पहले 1,050-1,055 डॉलर प्रति टन था जो की अब बढ़कर 1,095-1,100 डॉलर प्रति टन पर आ चुका है। सीपीओ के दामों की बात करें तो वे भी 1,050-1,055 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 1,090-1,100 डॉलर प्रति टन पर आ पहुचें हैं। इसके अलावा शॉर्ट सप्लाई की स्थिति में सोयाबीन, सीपीओ, पामोलिन, बिनौला तथा सरसो के तेल के दाम मजबूत हुए हैं। बता दें की मध्य प्रदेश के खरगौन में किसानों को जिस नरमा का भाव पिछले साल 6,400 रुपये क्विंटल मिला था अब वह बढ़कर 7,400-7,500 रुपये क्विंटल हो चुका है।

पशु आहार के लिए बने सख्त कानून

बताया जा रहा है की आने वाले नरमा की आवक और ज्यादा बढ़ेगी। सरकार को अब पशु आहार के लिए सख्त कानून बनाना चाहिए। इसके कारण ही नकली खल का बढ़ता कारोबार रोका जा सकता है। सूत्रों का कहना है की विदेशो में बायो डीजल बनाने के लिए कच्चे पाम तेल का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा अहइ। इसके कारण आने वाले वर्षों में पाम-पामोलीन की आपूर्ति बिगड़ सकती है। अतः इस स्थिति को देखते हुए देश में ही तेल-तिलहन उत्पादन को बढ़ाने के लिए ध्यान केंद्रित करना होगा।

तेल-तिलहन की वर्तमान कीमत

आपको बता दें की पिछले सप्ताह सरसो दाना 75 रुपये से बढ़कर 6,675-6,725 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था। इसके अलावा दादरी तेल का भाव 250 से बढ़कर 14,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था। सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल में मजबूती आई थी और यह 40-40 रुपये की मजबूती के साथ में 2,175-2,275 रुपये और 2,175-2,290 रुपये टिन (15 किलो) तक गया था। सोयाबीन दाने और लूज के भाव में 70-70 रुपये की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद यह 4,830-4,880 रुपये प्रति क्विंटल और 4,605-4,740 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मूंगफली तिलहन में 125 रुपये की गिरावट देखी गई, जिसके बाद यह 6,350-6,625 रुपये क्विंटल पर आ गया था। गुजरात में मूंगफली तेल 275 रुपये की गिरावट के साथ में 15,100 रुपये क्विंटल पर आ गया था। दिल्ली में पामोलिन के भाव में 1 हजार रुपये का सुधार हुआ तथा यह 13,150 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ था।