नई दिल्ली। देश दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अभी तक अंबानी के साथ कई बड़े दिग्गजों नें अपनी खास जगह बनाई थी। जिनके बीच एक भी महिला ने कोई रिकार्ड हासिल नही किया था लेकिन अब इन सभी दिग्गजों को मात देकर इस फ्रांसीसी महिला ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। फ्रांस की रहने वाली फ्रांसुआ बेटनकॉट मायज दुन‍िया की सबसे अमीर मह‍िला बन चुकी हैं. वह दुन‍ियार के अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में 12वें पायदान पर पहुंच गईं हैं। मायज की संपत्ति 100 अरब डॉलर का भारी-भरकम आंकड़ा पार कर चुकी है। इससे पहले कोई भी महिला इस मुकाम तक नही पहुंच पाई हैं।

L’Oreal  की उत्तराधिकारी रईसों की लिस्ट में 12वें नंबर पर

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉरियाल (L’Oreal)की वारिस दुनिया के रईसों की लिस्ट में अपना नाम लिखा चुकी हैं। मायर्स लॉरियाल की फाउंडर यूजीन शुलर (Eugène Schueller) की नातिन हैं. मायर्स और उनके परिवार के पास लॉरियाल में 34 फीसदी हिस्सेदारी है।

लॉरियाल के शेयरों में आया जबरदस्त उछाल

देश दुनिया में छाई रहने वाली कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉरियाल (L’Oreal)की शुरूआत 1909 में हुई थी। जिससे मिली सफलता से इस साल लॉरियाल के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।कोरोना महामारी के खत्म होने के बाद लग्जरी कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती हुई नजर आई, इसके चलते कंपनी के शेयर 2023 में 35 फीसदी तक उछले हैं.

विरासत में मिली अमीरी

बेटनकॉट मायज अपनी मां के नक्शे कदम में चलते हुए इस मुकाम को हासिल करने सफल रही है। उनकी मां लिलियन बेटनकोर्ट भी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक थीं उनकी मां की मौत 2017 में हुई. फ्रांसुआ बेटनकोर्ट मायर्स के अपनी मां से विवादास्पद संबंध थे. मगर, वह उनकी अकेली उत्तराधिकारी बनीं. फ्रांसुआ अपनी प्राइवेसी को बहुत ज्यादा महत्त्व देती हैं। वह रोजाना काफी समय अपने ऊपर खर्च करती हैं. वह घंटों तक पियानो बजाना पसंद करती हैं।

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी भी उनसे पीछे
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, भारत के अमीर लोगों की लिस्ट में अब तक सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)और मेक्सिको के दिग्गज कारोबारी एवं निवेशक कार्लोस स्लिम (Carlos Slim)का नाम शामिल रहा है इसके अलावा टेस्ला के एलन मस्क का नाम दुनिया के सबसे अमीर लोगोम की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति 232 अरब डॉलर है।