Fashion Tips हम सभी लोग अक्सर खूबसूरत दिखने के लिए नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं। खासकर महिलाएं नई साड़ियां व नए कपड़ों में खुद को ज्यादा आकर्षक देखना पसंद करती है।
सलवार सूट एक ऐसा ट्रेडिशनल ड्रेस है जो आपके दुख को और भी आकर्षक और खूबसूरत बनाने के लिए जाना जाता है। आमतौर पर त्योहार और पारिवारिक फंक्शन में जब भी आप ट्रेडिशनल ड्रेस जैसे की सलवार सूट पहन कर तैयार होती है तो आपको लोगों से बहुत ज्यादा आकर्षक मिलता है।
इन बातों का रखें ध्यान Fashion Tips
- अगर आप अलग कुर्ती और प्लाजो सेट लेते हैं तो कुर्ती को अपनी हाइट के अनुसार ही सेलेक्ट करें।
- सलवार और सूट में कलर कॉन्बिनेशन का खास ध्यान रखें।
- कौन सी सूट के साथ हेवी दुपट्टा और कौन से सूट के साथ नॉर्मल दुपट्टा लेना है यह भी बहुत महत्वपूर्ण है।
- कपड़े के हिसाब से फुटवियर का रखें ध्यान।
- आप सूट के मुताबिक ओपन फॉल स्टाइल, डबल शोल्डर स्टाइल और बैक साइड दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
Must Read
ज्वेलरी का भी रखें ध्यान
इसी के साथ ही अगर आप अपने लिए हेवी सलवार सूट लेती है तो आपको नॉर्मल सी ज्वेलरी लेनी है। लेकिन अगर आपका सूट सिंपल और दुपट्टा नॉर्मल है तो आपको एक हैवी ज्वेलरी करी करनी चाहिए जिससे आपके कपड़े की खूबसूरती और बढ़ जाए। सलवार सूट लेते समय उसकी क्वालिटी और रंग का खास ध्यान रखें।