Old 2 rupee note

नई दिल्लीः आज के समय में आपके पास कमाने के ऐसे कई जरिए है जिसे आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है। क्योकि ऑनलाइन मार्केट इन दिनों बिजनिस करने का एक शानदार जरिया बन चुका है। इस समय लोग घर पर रखे पुराने सिक्कों व नोटों(OLD Note And Coin Sell)  को बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रहे है। यदि आप भी इस बिजनिस को करके कमी करना चाहते है तो आप भी पुराने नोट और सिक्कों को बेचकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं, इन दिनों मार्केट में 2 रुपये के नोट (2 Rupee Ka Note) की डिमांड ज्यादा है। जिसे बेचने पर  आपको 1या दो लाख नही बल्कि 8 लाख मिलते है।

यदि आपके पास 2 रुपये का पुराना नोट रखा है और इसे बेचना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले कुछ चीजों को समझना होगा. आपका नोट बेचने से पहले कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। तभी आप इस नोट को बेच सकते हैं।

ऑनलाइन सेल करने से पहले जानें खासियत

वैश्चिक बाजार में 2 का नोट (2 Ka Note) बेचने के लिए पहले आप देख लें कि आपके नोट पर आगे की तरफ सीरियल नंबर 786 लिखा होना जरूरी है। इसके अलावा नोट का रंग गुलाबी होना चाहिए, और RBI के पूर्व गवर्नर मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर होने जरूरी है।

इसके बाद इन नोटों को बेचने के लिए आपको eBay और Click India जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाना होगा। इस प्लेटफॉर्म पर नोटों की खरीदी बिक्री काफी होती है। यदि आपके पास 2 रूपए के ऐसे तीन नोट रखे हैं तो 24 लाख रुपये आप पा सकते हैं।  बिक्री का तरीका भी बहुत आसान है.

OLX पर कैसे बेचें नोट

2 के नोट को बेचने के लिए आप पहले OLXकी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं।

इसके बाद खुद को विक्रेता के तौर पर रजिस्टर करें

फिर 2 रुपये के नोट की साफ-सुथरी फोटो लेकर OLX पर अपलोड कर सकते हैं.

इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी भरने की जरूरत होगी.

सिक्का खरीदने के इच्छुक लोग आपसे सीधे संपर्क करेंगे.

Disclaimer

जानकारी के लिए बता दें कि आधिकारिक रूप से किसी ने नोट की कीमत का ऐलान नहीं किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के जरिए यह खबर पब्लिश की गई है. आप सोच समझकर ही नोट की डील करें. किसी तरह की ठगी के शिकार हुए तो खुद जिम्मेदार होंगे. .tazahindisamachar.com का इससे कोई मतलब नहीं होगा।