नई दिल्लीः देशभर में राशन कार्ड (Ration Card) का उपयोग एक जरूरी दस्तावेज के रूप में होने लगा है। जिसके बिना आपके कई जरूरी काम अधर पर लटक सकते है। राशनकार्ड गरीबी रेखा के अंदर आने वाले लोगों को कई बड़ी सुविधा देता है। इससे ना केवल गरीब वर्ग के लोग सरकारी दुकान से गेंहू, चावल जैसे खाद्य पदार्थों का लाभ प्राप्त करते है। बल्कि कई तरह की योजनाओं का वो लाभ पा सकते है। यदि आप इसके पात्र हैं औरआपके पास राशन कार्ड (Ration Card) नहीं है तो आप जल्द ही अपना राशन कार्ड (Ration Card) बनवा लें।

राशन कार्ड (Ration Card) बनाने के लिए अब आपको भटकने की जरूरत नही है। राज्य सरकार अलग-अलग तरीकों से और पोर्टल के जरिए राशन कार्ड (Ration Card) आवेदन करने की सुविधा दे रही हैं। यदि आप राशन कार्ड (Ration Card) बनवाना चाहते है इसे घर बैठे आराम से अप्लाई कर सकते हैं।

जानिए राशन कार्ड कैसे करें अप्लाई?

राशन कार्ड (Ration Card) अप्लाइ के लिए आप फॉर्म को आराम से ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है। इसके लिए दिल्ली के आवेदक nfs.delhi.gov.in और महाराष्ट्र के आवेदक mahafood.gov.in पर जाकर आवेदन करने का काम कर सकते हैं.

आवेदन पत्र के साथ आपको मागें गए आवश्यक दस्तावेज जमा करने पड़ते है. फिर एप्लिकेशन वेरिफिकेशन के लिए भेजा जाता है. इसके बाद आप अपने एप्लिकेशन के माध्यम से स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें स्टेटस?

रासनकार्ड के लिए स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे nfsa.gov.in पोर्टल ओपन करना होगा।

इसके बाद वेबसाइट में दिए गए citizen corner सेक्शन पर जाना होगा.

Know Your Ration Card Status के ऑप्शन को चुनें

जरूरी जानकारी जैसे, राशन कार्ड नंबर और कैप्चा डालने की जरूरत होगी. Get Rc Details पर क्लिक करना होगा।