Goat Farming: अगर आपके यहां भी बकरियां हैं या फिर आप भी बकरी पालने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि बकरियों की यह तीन नस्लें बना सकती हैं आपको रातों रात मालामाल, और इसी के साथ-साथ आपको मिलेगी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान.
ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर बकरियां पाली जाती है और ग्रामीण इलाकों में लोग बकरियों का दूध बेचकर पैसा कमाते हैं लेकिन अब उन्हीं लोगों के लिए एक बड़ा मौका आया है. अब ग्रामीण इलाकों के लोग इस बकरी पालन के जरिए कर सकते हैं अपना बड़ा बिजनेस. जी हां सही सुना आपने बकरी पालन का बिजनेस.
बढ़ती महंगाई को देखते हुए मार्केट में बकरी का मांस और बकरी का दूध उचित दामों पर मिल रहा है इसी को देखते हुए सरकार भी बकरी पालन बिजनेस के लिए सब्सिडी और लोन दे रही है. चलिए विस्तार से जानते हैं की कौन सी नस्ल की बकरियां बेचकर आप लाखों पैसे कमा सकते हैं और बकरी पालन बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
कौनसी बकरी की नस्ल करवाएगी कमाई
आपको बता दे हाल ही में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के वैज्ञानिकों ने बकरी की नस्लों के बारे में जानकारी देते हुए बकरी की तीन नई नस्लों की पहचान की है और इसका पंजीयन राष्ट्रीय, राष्ट्रीय पशु आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, करनाल के अंतर्गत करवाया गया है.
बकरी की ये तीन नस्ल करेंगी मालामाल
1. सोजत बकरी
2.करौली बकरी
3.गूजरी बकरी
* सोजत बकरी
सबसे पहली जो नस्ल है वह है सोजत बकरी, चलिए जानते हैं इस बकरी की नस्ल को कैसे पहचाने
1. इस नस्ल की बकरी हल्की गुलाबी रंग की होती है और इसके कान लंबे लंबे होते हैं.
2. इस बकरी के पूरे शरीर पर सफेद रंग के भूरे धब्बे होते हैं.
3. इस नस्ल की बकरी के सिंग ऊपर की तरफ मुड़े हुए होते हैं और कान लंबे.
4. इस नस्ल की बकरी की हल्की सी छोटी सी दाढ़ी भी होती है.
5. इस नस्ल की बकरी दूध देने के लिए नहीं बल्कि मांस के लिए पाली जाती है.
* करौली बकरी
1. इस नस्ल की बकरी के शरीर की बात करें तो इसके शरीर पर यानी चेहरा, कान, पेट और पैरों पर भूरे रंग की पट्टियों के साथ बकरी के रंग काला होता है.
2. इस नस्ल की बकरी के सीेंग छोटे होते हैं जो कि ऊपर की ओर नुकीले होते हैं.
3. बकरी के कान लम्बे, लटके हुए और कानों की सीमा पर भूरे रंग की रेखाओं से मुड़े होते हैं और इसकी नाक रोमन होती है.
* गूजरी बकरी
1. इस नस्ल की बकरियां अन्य नस्लों की बकरियों से बड़ी होती है.
2. इस नस्ल की बकरी भूरी और सफेद होती है.
3. इस बकरी का सफेद रंग का चेहरा, पैर, पेट और पूरे शरीर पर भूरे रंग के धब्बे होते हैं जिससे यह दूसरी नस्लों से अलग दिखती है.
4. इस नस्ल की बकरी को दूध देने के लिए ज्यादा पाला जाता है.
तो ये थी वो 3 नस्ल को बकरियां, जिसेसे आप बड़ा बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.