पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के दामों में लगातार बृद्धि देखी जा रही थी लेकिन अब चांदी के मूल्य में कुछ कमी दर्ज की गई है। सर्राफा बाजार में 4 जनवरी के दामों मुताबिक सोने का मूल्य 55 हजार के ऊपर पहुँच गया है। वही चांदी 68 हजार के पार पहुँच चुकी है। वर्तमान में 24 कैरेट सोने के दाम 55905 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहें हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम 68880 रुपये प्रति किलो दर्ज किये गए हैं।
सोने के भाव में क्या हुआ बदलाव
आज सुबह के ताजा भाव के अनुसार, 999 शुद्धता वाला सोना 324 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है।
995 शुद्धता वाला सोना 322 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है।
916 शुद्धता वाला सोना 297 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है।
750 शुद्धता वाला सोना 243 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है।
585 शुद्धता वाला सोना 189 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है।
1 किलो चांदी 347 रुपये पति किलो की दर से सस्ती हुई है।
मिस्ड कॉल से जान सकते हैं सोने के दाम
यदि आप 22 तथा 18 कैरेट सोने की जूलरी को खरीदना चाहते हैं तो आप ताजा दामों का पता होना चाहिए। आप अपने मोबाइल की सहायता से घर बैठे ही 22 तथा 18 कैरेट सोने के ताजा दामों को जान सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होती है। जिसके बाद में SMS के जरिये आपको जानकारी मिल जाती है।