सोने-चांदी के दामों में पिछले 10 दिनों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आपको बता दें सर्राफा बाजार में 7 मार्च को हाजिर सोने का भाव 56049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ पहुंचा। इस दौरान सोना 3041 रुपये महंगा हुआ है। दूसरी और पिछले 10 कारोबारी दिनों में चांदी भी पहले से मजबूत हुई है। चांदी के दामों में 2374 रुपये की बृद्धि हुई है। लेकिन आपको बता दें की सोने चांदी की बढ़ती कीमतों के पीछे वर्तमान का शादी सीजन नहीं बल्कि वजह कुछ और है।
महंगा हुआ सोना
आपको बता दें की 23 फरवरी को सोने का भाव 62008 रुपये प्रति 10 ग्राम था। IBJA द्वारा जारी भाव के मुताबिक बीते गुरूवार को 24 कैरेट सोना 65049 रुपये पर खुला तथा 64955 रुपये पर बंद हुआ , जब की चांदी 72265 रुपये के दाम पर बंद हुई। आपको बता दें की 23 फरवरी को चांदी के भाव 69653 रुपये प्रति किलो के थे। जानकारी दे दें की सोने चांदी के ये दाम IBJA की और से जारी किये जाते हैं। इन दामों पर जीएसटी तथा मेकिंग चार्ज नहीं लगा हुआ है। यह भी हो सकता है की सोना चांदी 1 से 2 हजार रुपये महंगा मिल रहा हो।
सोने-चांदी में उछाल क्यों
केडिया कमोडिटीज के प्रेसिटेंड अजय केडिया सोने के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बारे में बताते हैं की कॉमेक्स तथा एमसीएक्स पर सोने के दाम नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रत्याशित मौद्रिक नीति में बदलाव के कारण आया है। CFCT डेटा 5 मार्च तक मनी मैनेजर्स द्वारा मजबूत खरीदारी को दीखता है। केडिया आगे कहते हैं की रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में इजराइल-हमास युद्ध ने दुनिया में अनिश्चितता को बढ़ा दिया दिया है।
दुनिया भर के बैंक सोने की तगड़ी खरीदारी कर रहें हैं खासतौर पर चीन का सेन्ट्रल बैंक इस समय सोने को काफी मात्रा में खरीद रहा है। चीनी नागरिक भी सोने की काफी खरीदारी कर भंडारण कर रहें हैं। इस कारण सोने की कीमतों को बढ़ने में काफी सपोर्ट मिला है। यदि ऐसे ही हालात बने रहे तो सोना अपने पिछले समय का ऑल टाइम हाई स्तर पार कर जाएगा।