जयपुर सर्राफा मार्केट में कल सोना और चांदी के भावों में गिरावट आने के बाद, आज 27 अप्रैल को इन कीमती धातुओं के भावों में मिलजुला असर देखने को मिला है। खास बात यह है कि आज एक तोला (10 ग्राम) सोने और एक किलो चांदी के भाव में मात्र 1000 रुपए का अंतर रह गया है। चांदी के भावों में लगातार दो दिन से गिरावट के बाद, इसके भाव एक बार फिर एक लाख रुपए प्रति किलो के नीचे आ गए हैं।
कीमतों में तेजी के पीछे की वजह (सर्राफा व्यापारी की राय)
सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया कि इस वक्त सोना और चांदी दोनों अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं। उन्होंने इस तेजी की वजह शादी के सीजन में बढ़ती डिमांड, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) की खरीदारी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं को बताया। पूरणमल सोनी के मुताबिक, आगामी दिनों में मार्केट में सोना चांदी के गहनों की डिमांड और बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए इनके भावों में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
आज 27 अप्रैल को जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना-चांदी के भाव
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, आज 27 अप्रैल को जयपुर सर्राफा मार्केट में सोने के भावों में उछाल आई है, जबकि चांदी में गिरावट जारी रही।
शुद्ध सोना: आज शुद्ध सोने के भाव में 900 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद इसके भाव 98,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं।
जेवराती सोना: जेवराती सोने के भाव में भी आज 800 रुपए की उछाल आई है और अब इसके भाव 91,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं।
चांदी: चांदी के भाव में कल 200 रुपए की कमी के बाद, आज इसमें फिर 500 रुपए की गिरावट आई है। इसके बाद अब चांदी के भाव 99,700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।
अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो खरीदारी करने से पहले यहां दिए गए आज के लेटेस्ट भाव जरूर जान लें। आज 27 अप्रैल को ये हैं जयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव।