बिना कुछ किए लाखों रुपए कमाने के लिए सुनहरा मौका है। यदि आपके पास पुराने नोट या सिक्के हैं तो आप उन्हें बेच कर लाखों रुपए कमा सकते हैं। इस वक्त मार्केट में पुराने नोटों और सिक्कों की काफी ज्यादा डिमांड है और लोग मुंहमांगी कीमतों पर इन नोटों और सिक्कों को खरीद रहे हैं। ऐसे में आप भी अपने पास मौजूद ऐसी करेंसीज को बेच कर रातों-रात लखपति और करोड़पति बन सकते हैं।

अंग्रेजी भाषा में एक सुप्रसिद्ध मुहावरा है, “Old is Gold” यानि पुरानी चीज अमूल्य होती है। अंग्रेजी की यह कहावत पुराने नोटों और सिक्कों पर भी बखूबी लागू होती है। न केवल इस वक्त बल्कि हमेशा से ही पुराने नोटों और सिक्कों की काफी डिमांड रही है। इस पर भी यदि किसी नोट के सीरियल नंबर पर यदि 786, 111, 222 जैसे नंबर हो तो फिर वो नोट बहुत ही स्पेशल बन जाता है और उसकी कीमत कुछ भी हो सकती है। परन्तु हम इन नोटों की बात नहीं कर रहे हैं, आप सिर्फ एक 2 रुपए का सिक्का बेच कर भी 2.5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं हालांकि इसकी फाइनल प्राइस सेलर और खरीदार के बीच आपसी अंडरस्टैंडिंग पर ही निर्भर करती है।

पुराने नोट कैसे बेचें (How to sell old coin and notes)

आप सबसे पहले ebay या coinbazaar वेबसाइट ओपन करें। इस वेबसाइट पर आप एक सेलर के रूप में अपना अकाउंट बनाएं। इसके बाद आपके पास उपलब्ध नोट या सिक्के की एक अच्छी सी तस्वीर लें और ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड़ कर उसे बेचने के लिए लिस्ट कर दें। जो लोग इन सिक्कों को खरीदना चाहेंगे, वे वेबसाइट पर दिए गए आपके कॉन्टेक्ट नंबर पर संपर्क कर आपसे फाइनल बात करेंगे और आप इन सिक्कों को बेच कर अच्छी-खासी रकम प्राप्त कर सकते हं।

किस नोट के लिए मिलेगी ज्यादा प्राइस

आमतौर पर 2 रुपए के ऐसे नोट जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1994, 1995, 1997 या 2000 में छापा था, उनकी अच्छी कीमत मिल रही है। इस नोट की कीमत लगभग 20,000 रुपए तक है। परन्तु यदि इस नोट के सीरियल नं में 123456 अंक है तो उसकी कीमत 1 लाख रुपए तक हो सकती है, इसी तरह नोट यदि ज्यादा ही पुराना है तो उसकी कीमत 2.5 लाख रुपए तक हो सकती है।