नई दिल्ली: देश मे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले गूगल के फोन एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए शानदार तोहफा लेकर आ रहा है। दशहरा का त्यौहार आने से पहले 4 अक्टूबर के दिन गूगल अपने दो दमदार फ्लैगशिप फोन Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। जिसकी लाक से पहले ही कुछ चीजे तेजी से वायरल हो गई है। जिससे यूजर्स को अब इस फोन को बेसब्री से इंतजार है। यदि आप भी इस स्मार्टफोन के खरीदने के बारे में सोच रहे है तो  चलिए हम आपको इस  फोन की कीमत के साथ इसके लीक हुई जानकारी के बारे मे बता रहे हैं।

Google Pixel 8 की डिजाइन

Pixel 8 Pro  का डिजाइन के बारे में बात करे तो इस फोन में पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। इस फोन के बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे। इसका बिल्ड मटेरियल अल्युमिनियम और ग्लास का पहले के समान ही होगा।

Google Pixel 8  के फीचर्स

Pixel 8 Pro  के फीचर्स के बारे में बात करे तो इस फोन की स्क्रीन 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, 3120×1440 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ पेश की गई है। इस फोन को सुरक्षित रखने के लिए  इसमें  कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। यह फोन IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। Pixel 8 Pro में 12GB की रैम और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Google Pixel 8   का कैमरा

Pixel 8 Pro  के कैमरे की बात करेतो यग फोन तीन कैमरे से लैस है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का Sony IMX787 अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा कैमरा 48 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम के साथ सैमसंग दिया जाएगा। वहीं सेल्फीज के लिए इसमें 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।

Google Pixel 8   की बैटरी

Pixel 8 Pro  के बैटरी की बात करे तो फोन में 5,050mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते है। यह फोन एंड्राइड 14 के साथ आएगा।

Google Pixel 8 की कीमत

Pixel 8 Pro की कीमत के बारे में बात करें तो यूके और यूरोप में Pixel 8 Pro £999/€1099 (1,01,350/96,773) में आएगा। यूएस की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार,स्मार्टफोन $899 (लगभग 74,776 रुपये) से शुरू होगा।  बता दे कि गूगल फोन को प्री-आर्डर करने पर ापको  Pixel Watch 2 फ्री  में मिलेगा।