Rajasthan Election 2023: अब राजस्थान में चुनावी जंग काफी तेज़ है. ऐसे में वहां विधानसभा चुनाव से पहले बसपा बड़े बडे़ दावे कर रही थी. ऐसे में बसपा तीसरे मोर्चे के रूप में दमखम दिखा रही है. अभी हाल ही में बसपा ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. बसपा ने टिकटें भी खूब बांटी है. लेकिन यह अभी उनके काम नहीं आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनाव से पहले ही उसके प्रत्याशी पार्टी को छोड़ कर जा रहे हैं. ऐसे में लोग पार्टी के ऊपर कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी बन गयी है जिसके साथ दो-दो बार विधानसभा चुनाव में गलत हुआ है. सबसे पहली बार तो पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतने पर भी उम्मीदवार दूसरी पार्टी में चले गए है. पर इस बार तो बसपा के घोषित प्रत्याशी चुनावी महासमर में उतरने से पहले हाथी की सवारी छोड़कर भाग निकले है. ऐसे में हालात यह हैं कि बसपा के सिंबल पर नामांकन भरने के बाद करीब आधा दर्जन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. असल में इनमें चार तो अकेले ही जयपुर के है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रदेश में बसपा एक ऐसी पार्टी बन चुकी है, जिसके साथ हर विधानसभा चुनाव में धोखा होता है. सोचने कि बात तो यह है कि धोखा भी वही नेता दे रहे हैं जिस पर पार्टी भरोसा करके टिकट देती है. वही बात अगर पिछले विधानसभा साल 2018 के चुनाव में बसपा के 6 विधायक चुनाव जीतकर सदन में पहुंच गए. वही साल 2008 में भी बसपा के छह उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे गए थे. वही सभी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.