Haryanvi Dance: कुंवारों की डिमांड पर सुनीता बेबी ने अपना आपा खो दिया। सुनीता बेबी के डांस की दीवानी जनता है। बूढ़े भी डांस देखकर लाठी छोड़ देते हैं। इंडियन पब्लिक अल्हड डांस की काफी दीवानी है। सपना चौधरी का डांस थोड़ा मर्यादा में होता है। सुनीता बेबी और रचना तिवारी का डांस कुंवारों के छक्के छुड़ा देता है। सुनीता बेबी एक ऐसी डांसर है जिसका कम्पेरिजन सपना से किया जाता है. इन्होने अच्छे अच्छे के छक्के छुड़ाए है. यही नहीं इनके एक से बढ़कर एक डांस वायरल होते है. अभी हाल ही में इनका एक और डांस वायरल हो रहा है. अगर आप सोच रहे है की ये वीडियो नया है तो नहीं ऐसा नहीं है.

असल में ये वीडियो पुराना है. अब आप इसी से अंदांज़ा लगा सकते है की लोगों के दिलों में उनके लिए कितना ज्याद प्यार है. इस वायरल वीडियो को हरियाणवी डांस हिट्स के नाम पर अपलोड किया गया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

सुनीता बेबी का वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे सुनीता बेबी का डांस देखने लायक है. उस वीडियो में आपको सुनीता बेबी सूट पहने नज़र आ रही है. इस वीडियो को मिलियन के लाइक मिले है. ये वीडियो कोई नया नहीं है. ये वीडियो 4 साल पुराना है.

Haryanvi Dancer sunita baby dance

इस वीडियो में सुनीता बेबी जिस गाने पर डांस कर रही है उस गाने का नाम है पक्या पड़ा अंगूर. असल में ये हरियाणवी गाना है. इस वीडियो को जिसने भी देखा है वो खुद को डांस करने से रोक नहीं पाया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.