नई दिल्लीःशादी की सीजन आते ही सोने का भाव तेजी से बढ़ने घटने लग जाते है लेकिन यह समय आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। क्योकि नए साल की शुरूआत में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। इसलिए आपके पास सोना खरीदने करने का यह सबसे अच्छा मौका है,क्योंकि नया साल आने के बाद सोने के दामों में भी गिरावट आने से लोगों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है।
यदि आपके घर में शादी का माहौल है तो यह समय आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है। सर्राफा बाजार से सोना जल्द ही खरीद लें, क्योंकि सोने की कीमत अपने उछाल से करीब 4,200 रुपये कम दर्ज की जा रही है, जिसका फायदा आप आराम से उठा सकते हैं। यदि सोना खरीदने में आप चूक जाते है तो फिर आपको बढ़ती कीमतों का सामना करना पड़ सकता है।
जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी के दामों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है। बाजारों में सोने की कीमत 54600 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर दर्ज की गई है। इसके अलावा चांदी के दाम भी गिरकर 68000 रुपये प्रति किलो के नीचे दर्ज किए गए है। अब देखा जाए तो सोना 1500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ते दामों पर मिल रहा है खरीददारी के लिए यह सुनहरा मौका है।
जल्द जानिए 24 से 14 कैरेट वाले सोने का रेट
भारतीय सर्राफा बाजार से सोना खरीदने के लिए पहले आपको कैरेट का हिसाब लगाना होगा। मार्केट में 24 कैरेट वाला सोना 80 रुपये महंगा होकर 54651 रुपये रहा, वहीं 23 कैरेट वाला सोना 80 रुपया महंगा होकर 54432 रुपये देखने को मिला। 22 कैरेट वाला सोना 73 रुपया महंगा होकर 50060 रुपये रहा। 18 कैरेट वाला 60 रुपया महंगा होकर 40988 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 47 रुपये महंगा होकर 31971 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
यहां ऐसे जानिए सोना का ताजा रेट
सर्राफा बाजार में खरीदारी से पहले रेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बाजार में 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके ताजा जानकारी मिल जाएगी। कुछ ही देर में एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।