Rain alert in rajasthan: मौसम विभाग ने राजस्थान में तेज आंधी और बरसात की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि राज्य में अगले 24 से 48 घंटों में तेज गर्जन के साथ शीतलहर भी चलेगी। कहीं-कहीं पर बादलों की गरज के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में बादलों की गरज के हल्की-फुल्की वर्षा होगी। हालांकि इस दौरान शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।

इन जिलों पर होगा सर्वाधिक प्रभाव

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार मंगलवार और बुधवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली में शीतलहर चलेगी। जबकि जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर एवं करौली में मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावनाएं बन रही हैं। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर तथा चूरू में लू का दौर जारी रहेगा और नागौर में भी शीतलहर चलेगी। अगले 24 से 48 घंटों में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, धौलपुर तथा झुंझुनूं एवं पश्चिमी राजस्थान के चूरू जिले में ठंडी हवाओं के साथ वर्षा होगी।

अगले 2 हफ़्तों में सर्दी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में शीतलहर का दौर केवल दो हफ्ते ही रहेगा इसके बाद 17 फरवरी से मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा और एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी।

क्या कहती है स्काई मेट वेदर रिपोर्ट

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ बारिश के छींटे आ सकते हैं। पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू संभाग के विभिन्न हिस्सों में तेज लू के आसार बन रहे हैं। उत्तर-पूर्वी भारत, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, केरल, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।