Second-Hand Hero Splendor Plus 100: हीरो स्पलेंडर बाइक की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा है. हो भी क्यों न ये बाइक सभी लोगों को बहुत कम्फर्टेबल जो लगती है. अगर आप भी उनमें से हैं जो इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन किसी भी वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप ये बाइक आसानी से खरीद लेंगे.

जिस तरिके की हम बात कर रहे हैं वो तरीका है सेकंड हैंड. असल कीमत से आधे कीमत पर मिलेगा. इसमें आपको फीचर्स भी जबरदस्त मिलेंगे. सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये बाइक बिलकुल अच्छे कंडीशन में है.

सेकंड हैंड हीरो स्प्लेंडर बाइक

आपकी जानकारी के लिए बता दे जिस बाइक की हम बात कर रहे हैं वो बाइक सिर्फ और सिर्फ 6 महीने चलाई गयी है. इस हीरो स्प्लेंडर बाइक को 35 हजार रुपए में बेचा जा रहा है. इस बाइक को www.bikewale.com पर बेचने के लिए लिस्ट किया गया है. आपको इस वेबसाइट से सभी डिटेल मिल जाएगी. एक बार आपको सेलर की डिटेल्स मिलने के बाद आपको बाइक की पूरी जानकारी लेनी होगी और कीमत की बात करनी है. आप यहाँ से बाइक लेने से पहले एक बात अपने दिमाग में फिट कर ले कि किसी को भी एडवांस अमाउंट ना दे. ये बाइक सेकंड ओनर बाइक है. इसलिए एक बार टेस्ट ड्राइव जरूर लें.

Hero Splendor प्लस में इंजन

आपको इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सी सी का इंजन लगाया है. आपको इस बाइक में माइलेज 80.6 किलोमीटर का माइलेज मिलता है.

हीरो स्प्लेंडर प्लस की असल कीमत

बात अगर इस बाइक के असल कीमत की करें तो ये आपको 72,076 रुपये से लेकर 76,346 रुपये के बीच मिल जाएगा.