नई दिल्ली: हमारे देश की आधे से ज्यादा अबादी किसी भी बड़ी चीज को खरीदने के लिए लोन लेती है। बैंक के द्वारा दिया जान वाला लोन किसी चीज को कम खर्चे में खरीदना सबसे अच्छा माध्यम बन चुका है। इसी तरह से यदिआप अपने सपनों का घर बनाने के बारे में सोचते है। तो इसके लिए आप बैंक से लोन लेकर एक मुश्त राशि उठा लेते है। और इस राशि को धीरे धीरे मासिक किस्त देकर चुकाने का प्रयास करते है। यदि आपने भी होम लोन लिया है औरउसकी ईएमआई चुकाने में आपको परेशानी हो  रही हैं तो इससे जल्द राहत पाने के लिए आप इन  खास उपायों को कर सकते हैं। हम आपको बता रहे है वे खास उपाय..

एकमुश्त भुगतान करें:

यदि आप होम लोन जल्दी चुकाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इससे जल्द से जवल्द राहत पाने के लिए डाउन पेमेंट पहले ज्यादा दे दें, ताकि लोन अवधि के दौरान आपको कम ब्याज देना पड़ेगा। इससे आपकी मासिक किस्त भी कम होगी।

छोटी लोन अवधि चुनें:

बैक से लोन लेते समय इसकी अवधि लंबी ना करें। बल्कि छोटी अवधि के लिए होम लोन लें। ऐसा करने से आपको अधिक ईएमआई चुकानी पड़ेगी और समय से पहले ही कर्ज से छुटकारा पा सकेगें।

अतिरिक्त मासिक भुगतान करें:

हर महिने देने वाली ईएमआई के साथ आप हर महीने कुछ अतिरिक्त राशि भी उसमें एड करते रहें। ऐसा करने से ऋण की मूल राशि काफी कम होती जाती है और आपके भुगतान की अवधि कम होकी जाएगी।

द्वि-साप्ताहिक भुगतान के ऑप्शन को चुनें:

यदि आप बैंक के लोन का किस्त द्वि-साप्ताहिक करते हैं। इससे आपके द्वारा सालाना किए जाने वाले भुगतान की संख्या बढ़ जाती है, जिससे पुनर्भुगतान प्रक्रिया आसान हो जाती है।

कम ब्याज दर पर लोन ट्रांसफर करें:

जिस बैंक से आपने लोन लिया है अगर वो आपसो ज्यादा ब्याज ले रहा है तो कम ब्याज पर अपना होम लोन किसी नए बैंक में ट्रांसफर कर लें। यह आपके मासिक भुगतान और ऋण अवधि के दौरान भुगतान किए गए कुल ब्याज को काफी कम कर सकता है।

बोनस पैसे का उपयोग ऋण चुकाने के लिए करें:

यदि आपको बोनस, टैक्स रिफंड या कहीं और पैसा मिलता है, तो इसे अपने गृह ऋण चुकाने के लिए उपयोग करें। इससे आपकी बकाया राशि कम हो जाती है और आपको ब्याज पर बचत होती है।