नई दिल्ली: देश की जानी मानी दिग्गज कपंनियो में से एक होंडाकाफी लंबे समय से राज कर रही है। इस कपंनी के टू व्हीलर वाहन लोगों को बेहद ही पसंद आते है। जिसके चलते कपंनी भी यूजर्स की पसंद को देखते हुए समय-समय पर नई बाइक और स्कूटर को लॉन्च करती आई है। अब जल्द ही होडा स्टाइलिश और मजबूत टेक्नोलॉजी से तैयार स्कूटर पेश करने जा रही है।
Honda Winner X की खासियत
यदि आप स्कूटर खऱीदने की प्लान बना रहे है तो होंडा विनर (Honda Winner X) आपके लिए बहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। यह स्कूटर दिखने में बहुत ही स्पोर्टी है इसकी लंबाई 2019 मिलीमीटर, चौड़ाई 727 मिलीमीटर और ऊंचाई 1104 मिलीमीटर की है। जमीन से इसके सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है। जिसे हर हिट के लोग बैठकर से अराम से चला सकते है।
Honda Winner X की कीमत
होंडा विनर एक्स की कीमत 1.5 लाख रुपए से शुरू होती है। यह स्कूटर कई कलर ऑप्शंस के साथ बाजार में उपलब्ध है।
Honda Winner X फीचर्स
Honda Winner X स्कूटर के फीचर्स की बात करे तों कपंनी ने इसमें 150cc का लिक्विड कूल फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह pgm-fi टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसका इंजन 15 एचपी का पावर और 13 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए आगे की ओर हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक सिस्टम देखने को मिलता है। वही इसमें ABS भी दिया गया है। इस स्कूटर में फ्यूल टैंक 4.5 लीटर का दिया गया है और कंपनी दावा करती है कि यह 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Honda Winner X सेफ्टी फीचर्स
Honda Winner X के सेफ्टी फीचर्स देखें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए इंक्रिप्शन फंक्शन, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट सेंसर के अलावा सिंगल पीस सीट दी गई है। होंडा विनर एक्स (Honda Winner X) का सीधा मुकाबला Suzuki Burgman, TVS Jupiter 125, TVS NTorq जैसे स्कूटर से होने वाला है।