Honda Unicorn Bike: बाइक तो मार्किट में एक से बढ़कर एक है. लेकिन कई सारे बाइक तो ऐसे हैं जो लोगों को एक बार में ही पसंद आ जाते हैं. उसका रीज़न है कम्फर्ट. वैसे अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बाइक लेना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बाइक के बारे में बताएंगे जो आपके लिए सबसे बेस्ट होगा. इस बाइक का लुक आपको एक बार में ही पसंद आ जाएगा. जिस बाइक की बात हम कर रहे हैं उस बाइक का नाम है Honda Unicorn. आपको जानकर हैरानी होगी कि 28,000-30,000 यूनिट्स की बिक्री की गयी है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
जानिए क्यों Honda Unicorn है पॉपुलर
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस होंडा यूनिकॉर्न में 160 CC का इंजन मिलता है. इस बाइक की कीमत 1,05,718 लाख रुपये है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 160 सीसी सेगमेंट की बाइक में से ये बाइक सबसे सस्ती बाइक में से एक है. रिपोर्ट के हिसाब से अगर आप इस बाइक की कीमत TVS Apache 160 से करें तो ये 15,000 रुपये सस्ती है. ये बाइक 125 सीसी की Pulsar NS125 के बराबर है जिसकी कीमत 1,05,597 रुपये है.
Honda Unicorn का धांसू इंजन और पॉवर
बात अगर Honda Unicorn के इंजन की करें तो आपको इसमें 163cc का फ्यूल इंजेक्टेड बीएस-6 (BS-6) इंजन मिलेगा. बाइक का ये इंजन 12.92 पीएस की पॉवर के साथ ये 14 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें राइडर के कम्फर्ट के हिसाब से सीटिंग पोजीशन मिलता है. इस बाइक की माइलेज 50-55 kmpl के आस-पास है.ऐसे में अगर आप कोई बाइक लेना चाहते हैं तो इससे बेहतर आपके लिए कुछ और हो ही नहीं सकता.