नई दिल्ली: भारत के फोन बाजार में नए नए फीचर्स वाले फोन्स की बाढ़ सी लगी हुई है। जो अपने आकर्षक लुक से लोगों को अपनी ओर खीचते नजर आ रहे है। अब इन फोन्स के बीच HTech कपंनी भी मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन Honor X9b 5G को लॉन्च करने जा रही है। जो भारत में 15 फरवरी 2024 तक पेश किया जा सकता हैं। इसकी एंट्री होने से पहले ही फोन 5 स्टार रेटिंग वाला पहला स्मार्टफोन बन गया है। आइए जानते है इसकी लीक हुई खासियतों के बारे में..

Honor X9b SmartPhone के फीचर्स

Honor X9b SmartPhone के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले से लैस है, जो 1200 x 2652 पिक्सल का 1.5K रिज़ॉल्यूशन दिया गया है।इसके अलावा फोन में 8 जीबी और 12 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है।यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

Honor X9b SmartPhone की बैटरी

Honor X9b SmartPhone की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें पावर बैकअप के लिए 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 35W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Honor X9b SmartPhone का कैमरा

Honor X9b SmartPhone के कैमरेके बारे में बात करें तो समें फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने डुअल सिम के साथ 5G, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया गया है।

Honor X9b की कीमत

Honor X9b की कीमत के बारे में बात करें तो अभी इस फोन के लॉच होने से पहले इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। डिवाइस को मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सनराइज ऑरेंज जैसे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और अमेजन की वेबसाइट से खरीद सकते हैं।