नई दिल्ली। स्मार्टपोन मार्केट में कई दिग्गज कपंनियो के दमदार फोन के बीच अब Hotwav W10 रग्ड स्मार्टफोन 24 जून को लॉन्च किया गया है। जिसके फीचर्स के सामने दूसरे बड़े फोन फेल होते नजर आ रहे है। इस फोन में कपंनी की ओर से 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले के साथ 15,000mAh की बैटरी दी गई है, यदि आप इस दमदार फोन के खरीदना चाहते है तो इस हैंडसेट की बिक्री आज यानी 27 जून से शुरू हो चुकी है आइए जानते हैं Hotwav W10 Rugged Smartphone की कीमत और फीचर्स के बारे में…
Hotwav W10 Price
Hotwav W10 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमतपर 99.99 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) के करीब की है। ग्रे और ऑरेंज कलर में पेश हुए इस फोन की कीमत 1 जुलाई के बाद से 139 डॉलर (लगभग 11,000 रुपये) तक बढ़ जाएगी।
Hotwav W10 Specifications
Hotwav W10 की खासियत के बारे में बात करें तो इसकी स्क्रीन आपको एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 6.53 इंच की होगी। यह फोन Mediatek Helio A22 SoC द्वारा संचालित है जो 4GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड इटंरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 512GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड चिप दी गई है।
Hotwav W10 कैमरा
Hotwav W10 फोन दो कैमरे से लैस है जिसमें पहला कैमरा 13MP का और फ्रंट में 5MP का सेल्फी शूटर है।
Hotwav W10 Battery
Hotwav W10 में लंबे समय तक पावर क्षमता को बने ऱखने के लिए 15,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 28 घंटे तक सपोर्ट कर सकता है।इसके अलावा यह फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी प्रदान करने के लिए MIL-STD810H-प्रमाणित है. हैंडसेट को वाटर-रेसिस्टेंट डिजाइन के लिए IP68 और IP69K-रेटेड भी दिया गया है।