Vaastu Dosh Remedies:वास्तु दोष के बारे में तो हम सब जानते है. इसके बारे में लोग बहुत ज्यादा सोचते है. कुछ भी हो ऑफिस हो या घर हो हर जगह वास्तु दोष मायने रखता है. इस वास्तु दोष के वजह से आपको शारीरक से लेकर आर्थिक सब कुछ का नुकसान होता है. अगर ये वास्तु दोष ठीक हो जाए तो आपकी चीज़े सुधर जाएगी. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.
कैसे पता करें घर में वास्तु दोष है या नहीं
आपकी जानकरी के लिए बता दे अगर आपको घर में घुसते ही गुसा आने लगता है या फिर किसी भी तरह का पारिवारिक कलह होने लगता है तो समझना चाहिए कि आपके घर में वास्तु दोष है. यही नहीं अगर किचन में बनाए जाने वाले खाने की किसी भी वजह से बर्बादी हो रही है तो ये भी वास्तु दोष है. आपको जानकर हैरानी होगी की भोजन की बर्बादी अच्छी भी नहीं होती है और साथ ही वास्तु दोष में भी आता है.
यही नहीं अगर आप एक ऐसे घर में रहते है जहाँ पर बार बार लोग परेशान रहते है और बीमार पड़ते है तो ये भी वास्तु दोष का ही एक कारण है. बता दे कभी कभी घर में रखी चीज़े भी रखी जाने वाली वस्तुएं बहुत जल्दी खराब होने लग जाती है. वास्तु दोष के कारण कई बार घर में चोरिया भी होती है. अगर आपके घर में ऐसी प्रॉब्लम बार बार आ रहे है तो आपके घर में वस्तु दोष है.
इन सब के साथ ही आग लगने की घटना होना और तो और शॉर्ट सर्किट के कारण भी हो सकता है. अगर आपको अपने घर में नींद नहीं आ रही है, बच्चे नहीं हो रहे है और तो और जन्म के बाद बच्चे खत्म हो जाना, दांपत्य जीवन सही न होना और पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा होना भी वास्तु दोष का ही एक कारण है.