नई दिल्ली। आज के समय में कैंसर एक आम बीमारी बनती जा रही है। इस बीमारी से अब हर घर का एक इंसान इसकी चपेट में आ रहा है। यह बीमारी ऐसी छुपी हुई होती है कि इसका सकेंत काफी जल्दी देखने को नही मिलता है। इस समय पेट से जुड़ी समस्याएं काफी देखने व सुनने को मिलती है जिसमें पेट में कैंसर का सबसे तेजा के साथ हो रहा है जिसे गैस्ट्रिक कैंसर के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें पेट की परत में घातक कैंसर कोशिकाएं तेजी के साथ बनना शुरू हो जाती हैं। गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षणों में अपच और पेट में दर्द के साथ बेचैनी जैसी समस्या शामिल है।
पेट के कैंसर के लक्षण
पेट के कैंसर के लक्षण शुरुआती चरणों में पता नही चलते है। लेकिन धीरे धीरे जब यह तीसरे या चौथे चरण में आता है तो उस समय वजन का घटना और पेट में दर्द होना शुरू हो जाता है। इसके अलावा इसमें भूख में कमी,थकान या कमजोरी. मितली और उल्टी,सीने में जलन और अपच काला मल (पूप) या खून की उल्टी, खाने के बाद फूला हुआ या गैसी महसूस करना ,पेट में दर्द, अक्सर आपकी नाभि के ऊपर होता है।
पेट के कैंसर का कारण
पेट का कैंसर की शुरूआत तब होती है जब आपके पेट की कोशिकाओं के डीएनए में आनुवंशिक परिवर्तन होने लगता है। डीएनए वह कोड है जो कोशिकाओं को बताता है कि कब बढ़ना है और कब मरना है। उत्परिवर्तन होने के कारण, कोशिकाएं तेजी से तो बढ़ती हैं लेकिन अंत में के बजाय वह एक ट्यूमर की रूप ले लेती है। फिर यही कैसर का रूपधारण करके स्वस्थ कोशिकाओं पर अटैक करती हुई शरीर के अन्य भागों में फैल सकती हैं
कैंसर की खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए नई दिल्ली के बड़ौत में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ऑन्को-सर्जरी (जीआई-ऑन्कोलॉजी) ओपीडी सेवा की शुरूआत हुई है। जहां पर बड़ौत के आस्था अस्पताल ने कई एक्सपर्ट चिकित्सको के साथ मिलकर ओपीडी शुरू की गई है। जिसमे कैंसर के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए एक्सपर्ट चिकित्सको से आप परामर्श करके सका समाधान निकाल सकेंगें। यहां पर पैंक्रियाज, पेट, कोलन, रेक्टम, एनस, बिलियरी सिस्टम और छोटी आंत समेत सभी जीआई कैंसर का इलाज मुहैया कराया जाएगा। मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज में जीआई सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अमित जैन इसके बारे में बताया है कि हर महीने के तीसरे सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे।