नई दिल्ली। घर से बाहर निकलने के दौरान वाहन पर चलने वालें लोगों को अक्सर ट्रेफिक पुलिस से बचने के लिए कुछ नियमों का पालन करना काफी आवश्यक होता है। जिसमें सबसे पहले वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना काफी जरूरी है। यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस को हमेशा अपने पॉकेट पर नही रख पाते है तो इसके लिए आप लाइंसेस को अपने फोन में DL डाउनलोड भी कर सकते हैं। जिससे बिना किसी चिंता के आप सफर कर सकते है।

भारत सरकार के द्वारा साल 2018 में DigiLocker और mParivahan जैसे ऐप्स की शुरूआत की गई है। इस एप को राज्यों में जारी करते हुए निर्देश दिए गए थे कि वे स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशंस मोबाइल के द्वारा स्वीकार किया जाएगा। यानी कि अगर आपके पास लाइसेंस की हार्ड कॉपी नहीं भी है तो मोबाइल पर इन दस्तावेज के होने से ट्रैफिक चालान नहीं किया जा सकता।

लाइसेंस डिवाइस को मोबाइल में सेव करने के लिए आपके पास DigiLocker या फिर mParivahan ऐप होना जरूरी है। इल एप को पान के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोरपर जाना होगा इसके बाद DigiLocker ऐप को डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप फोन नंबर और आधार नंबर एंटर करते हुए साइन-अप कर लें। इसके बाद आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

यह है लाइसेंस फोन में सेव करने का तरीका

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले यूजरनेम के साथ 6-डिजिट वाले पिन को डालकर लॉगिन करें।

इसके बाद Get Issues Documents बटन पर टैप करना होगा।

सर्च बार में Driving Licence लिखकर सर्च करें।

आपको वह राज्य चुनना होगा, जहां से आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया है।

अपना DL नंबर एंटर करने के बाद आपको Get Document पर क्लिक करना होगा। अब DigiLocker के साथ डाटा शेयर करने पर सहमति देनी होगीष प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद Issued Documents की लिस्ट में आपका DL भी शामिल हो जाएगा। अब आप इस एप  का इस्तेमाल करके ट्रैफिक पुलिस से बच सकते है।