PNB Account Holders: सरकारी जॉब करने वालों को बुढ़ापे की टेंशन नहीं होती है. हो भी क्यों उन्हें बाद में पेंशन जो मिलता है. लेकिन उन लोगों को छोड़ कर लगभग हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ावा आसानी से कट जाए. हेल्थ के बाद बुढ़ापे में जो चीज़ सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है पैसों की तंगी . ऐसे में जरुरी है की आप इसके लिए अच्छे से प्लानिंग प्लॉटिंग करें.
अगर आप भी अपने भविष्य का अच्छे से प्लान करना चाहते है तो आप पीएनबी बैंक की सहयाता करना है. दरअसल पीएनबपी लोगों को एनपीएस खाता ओपन करने की सुविधा है. बहुत कम लोग एनपीएस स्कीम के बारे में जानते है जिससे आपको बुढ़ापे में पैसों की दिक्क्त नहीं होगी.
NPS
बता दे एनपीएश एक लो कॉस्ट स्कीम होने वाला है. आपको इसमें इनकम टैक्स बेनिफिट दिया गया है. अगर आप पीएनबी के एनपीएस में निवेश करते है तो आपको रिटायरमेंट के बाद आराम से जिंदगी काट कर सकते हैं. आपको इसमें निवेश पर 50 हजार रुपये का अतिरिक्त बेनिफिट दिया गया है.
ऐसे खोले एनपीएस खाता
अगर आप भी एनपीएस खाता खोलना चाहते है तो आपके लिए ये बहुत ही अच्छा मौका है. आपको इसके लिए सबसे पहले पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको लॉग इन करना है. इसके बाद आपको ऑनलाइन सब्सक्राइबर्स रजिस्ट्रेशन पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपनी वर्चुअल आईडी नंबर को डालकर रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी मिल जाएगी और फिर आपको खुद की जानकारी डालनी है. अपने पूरी डिटेल भरने के बाद आपको पीआरएएन नंबर मिल जाएगा. ध्यान रखें की एनपीएस में निवेश करने के लिए आपकी मिनिमम आयु लिमिट 18 साल और मैक्जिमम आयु 60 साल होने वाली है.
मिलेंगे 68 लाख रुपये
बता दे एनपीएस में अगर आप मंथली 5 हजार रुपये का इन्वेस्ट करते है तो आपको 30 साल के बाद कुल कंट्रीव्यूशन 18 लाख रुपये का होगा. इस पर आपको अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी मैच्योरिटी पर कुल रकम 1.13 करोड़ रुपये की एन्युटी की खरीद 40 फीसदी होगी. आपको इसमें मैच्योरिटी रकम का 60 फीसदी 60 की आयु पर पेंशन 30 हजार 391 रुपये मंथली दिए जाएंगे जो कैश 68.37 लाख रुपये मिलेंगे. आपको इस पर 40 फीसदी एन्युटी खरीदना अनिवार्य है.