SBI News Updated: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिनका खाता SBI में है. अगर हाँ तो ये खबर आपके लिए है. जी हाँ दरअसल इस बार भारत के अबसे बड़े सरकारी बैंक 2 नए और बड़े अपडेट लेकर आए है. यकीन मानिए इस अपडेट से आपका बहुत ही फायदा होने वाला है. जी हाँ कहा जा रहा है कि SBI ने 2 कॉन्ट्रैक्ट निकाले है. और ये दोनों कॉन्ट्रैक्ट अगर आप जाकर sbi के शाखा में साइन कर लेते हैं तो आपको बहुत ही फायदा होगा. वो फायदा क्या है चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते है.
क्या है खुशखबरी
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल sbi ने पूरे देश में अपने ग्राहकों को त्वरित और कुशल लेनदेन बैंकिंग समाधान देने के लिए देशभर के 21 जिला के क्षेत्रों में 34 लेनदेन बैंकिंग केंद्र लॉन्च कर रहे हैं. असल में इस बैंकिंग हब से ग्राहकों को अच्छी खासी सुविधा मिलने वाली है. इसकी सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस बैंक का लक्ष्य ट्रांजैक्शन पेमेंट और कलेक्शन यानी ग्राहकों की सभी जरूरतों को एक ही छत के नीचे देना. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि इसे हब का नाम क्यों दिया जा रहा है.
दूसरी खुशखबरी ये है कि अब आप बिना डेबिट कार्ड के किसी भी बैंक एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे. असल में एसबीआई ने एक बड़ी सुविधा दी है. असल में एसबीआई के योनो से आप सिर्फ स्कैन करके पैसे निकाल सकेंगे. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत बिलकुल नहीं है.