How to lighten dark lips How to lighten dark lips: शायद ही कोई होगा जो सुंदर नहीं दिखना चाहता होगा. सुंदर दिखना मर्द से लेकर औरत तक सब के मन में होता है. ऐसे में सुंदर दिखने का मतलब ये नहीं है की आप गोरे हो या आपके चेहरे पर कोई दाग धब्बा न हो. सुंदरता होटों से भी झलकती है. लेकिन आज कल बहुत सारे युवाओं के हताथ भरी जवानी में भी काले पड़ने लगे है.

सिर्फ युवा नहीं है बल्कि युवतियों के भी होठ काळा पड़ने लग रहे है. अब इसके कारण तो बहुत सारे है. लेकिन लोग इन कारण को छोड़कर महंगे महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है जिसके वजह से होठ और भी ज्यादा ख़राब हो जाता है. चलिए आपको बताते है की आपको किन चीज़ों का ध्यान रखना छाईए और कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए जिसके वजह से आपके होठ काले ना पड़े.

होठों के काले पड़ने का कारण

केमिकल लिपस्टिक

आपकी जानकारी के लिए बता दे जो युवक और युवतियां लिपस्टिक और लिप ग्लॉस जैसे कॉस्मेटिक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपके होठों का रंग काला पड़ सकता है. जी हाँ इसीलिए इनका इस्तेमाल करते हुए आपको सावधानी बरतनी चाहिए. यही नहीं असल में ये आपके होठों के कलर को बिगाड़ देते है. दरअसल कई लिपस्टिक में पाए जाने वाले केमिकल से बहुत सरे लोगों को एलर्जी हो जाती है और हाइपर पिगमेंटेशन जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है.

स्मोकिंग

आज के टाइम में लड़के हो लड़की दोनों ही स्मोकिंग करते है. ऐसे में स्मोकिंग के वजह से भी होठ काले पड़ जाते है. स्मोकिंग करने से आपके होठ का नेचुरल कलर बदल जाता है.

टूथपेस्ट से एलर्जी

बहुत कम लोग इस बात को जानते है की मान लीजिये अगर आप धूम्रपान नहीं करती और लिपस्टिक का भी ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती हैं और इसके बावजूद भी अगर आपके होठों का रंग काला पड़ता है तो टूथपेस्ट इसका सबसे कारण हो सकता है. दरअसल मेन्थॉल या लौंग वाले टूथपेस्ट की वजह से भी लोगों को ये समस्या होती है. इनमें पाए जाने वाले कुछ रसायन होंठों को काला करते हैं.इसके वजह से भी आपके होठ काले पड़ सकता है.