Feet Smell Issue:गर्मियों का मौसम है इसलिए अगर आपके पैरों में ज्यादा पसीना आ रहा है, या मोजे गीले हो गए हैं, या फिर पैरों में दर्द जैसे लक्षण बने रहते हैं तो आपको पैरों में बदबू की समस्या भी हो सकती है.

पैरों के खराब होने के पीछे कहीं न कहीं आप ही जिम्मेदार होते हैं इसलिए अगर आप अपने पैरों को साफ नहीं रखते हैं, तो उनमें बैक्टीरिया के जमा होने के कारण आपको दुर्गंध आ सकती है. वहीं अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो भी पैरों से दुर्गंध आने की समस्या हो सकती है. कुछ आसान उपायों की मदद से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं.

पैरों की बदबू को कैसे करें दूर?

1. अगर आप अपने पैरों को नमक के पानी में डुबोकर बैठें या नमक के पानी से अपने पैर धो लें तो काफी फायदा होगा.
2. आप अपने जूते या सैंडल के अंदर थोड़ा सफेद सिरका डालें | इससे फुटवियर और पैरों से बदबू नहीं आएगी.
3. गीले जूते पहनने की गलती बिलकुल भी न करें, जूतों को अच्छे से सुखाएं क्योंकि गीले जूतों में बैक्टीरिया पनप सकते हैं. आप जूतों को धूप या ड्रायर से सुखा सकते हैं. फुटवियर को हफ्ते में एक बार जरूर धोना चाहिए.
4. आपको बेकिंग सोडा और पानी के मिश्रण में पैर डुबोकर बैठना चाहिए . इस बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पैरों में इंफेक्शन का डर भी नहीं रहेगा.