Google Rolled Out New Features: गाड़ी तो आप भी चलाते है लेकिन क्या आप भी ऑनलाइन होने वाले चालान से थक चुके हैं? अगर हाँ तो यह खबर आपके लिए है. जी हाँ आप की मदद इसमें अब तो गूगल मैप कर सकता है. आपको इसमें सीसीटीवी कैमरा कहां कहाँ पर लगा है साथ ही जिस रोड पर आप चल रहे है उसकी स्पीड क्या होनी चाहिए यह आपको पता होनी चाहिए?अगर ऐसा है तो खबर आपके लिए है. क्योंकि अब गूगल नए फीचर्स ला रहा है. चलिए आपको इसके बारे में बताते है.
गूगल मैप में मिलेंगे फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल आप गूगल के नए फीचर की मदद से सीसीटीवी कैमरे से कटने वाले चालान से भी आसानी से बच सकते हैं. असल में यह फीचर्स ग्लोबली लॉन्च होने वाला है. इसकी मदद से कोई भी गाड़ी चालाक मालूम कर पाएगा कि वो जिस रोड़ पर चल रहा है, उसकी स्पेस क्या होनी चाहिए. असल में यह मैप की तरफ से यह स्पीड लिमिड रियल-टाइम डिस्प्ले भी हो जाएगी. इन सब के साथ आपको इस गूगल मैप में लो-विजिबिलिटी के दौरान भी स्पीड लिमिट को कम करने का ऑप्शन मिलेगा. यही नहीं आपको इस में फीचर कंस्ट्रक्शन और स्टेट, लोकल रोड की स्पीड लिमिट की जानकारी भी मिलेगी.
ऐसे करें इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको सबसे पहले गूगल मैप खोलना है. इसके बाद आपको अकाउंट सेटिंग ऑप्शन पर जाना है. इसे मैप के आपको टॉप राइट कॉर्नर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने ड्रॉप डाउन मेन्यू में नेविगेशन सेटिंग्स में जाना है. इसके बाद आपको ड्राइवर ऑप्सन्स पर जाना है. इसमें आपको कई ड्राइविंग ऑप्शन भी दिए जाने है. यही नहीं आपको इसके बाद स्पीडोमीटर को ऑन करना है. आपको इसमें जीपीएस स्पीड देखने को मिलेगा. ऐसे में आप तय लिमिट से ज्यादा स्पीड पर जाने है तो लाइट रेड हो जाएगी.