Coffee Pack: सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता है. दरअसल अपने फेस पर ग्लो लाना किसे पसंद नहीं होता. हालांकि बदलती लाइफस्टाइल, खराब खान-पान और प्रदूषण के चलते हमारे चेहरे पर पिंपल्स आने लगते हैं या फिर स्किन बहुत ज्यादा ऑयली-ड्राई हो जाती है.
इन सब के अलावा कभी-कभी तो हमारे चेहरे पर एलर्जी हो जाती है. और इससे बचने के लिए आपको तमाम तरह के उपाय अपनाने पड़ते है जिन में आपके पैसे बहुत ज्यादा वेस्ट होते है. लेकिन कुछ लोग ऐसी सिचुएशन में कॉफी का यूज़ करते है. जी हाँ ये सिर्फ पीने से नहीं बल्कि इसका फेस पैक चेहरे पर लगाने से फायदा मिलेंगे.
जानिए कैसे बनाये फेस पैक -:
चलिए आपको बताते है की कैसे बनाएं फेस पैक. आप सबसे पहले तीन से 4 चम्मच कॉफी लें. इसमें आप 1 चम्मच नारियल का तेल और 1 चमच्च शहद मिलाएं. अगर आपके पास गुलाब जल हैं तो आप उसे भी इस में डाल लें. इनको मिलाने के बाद आप 25 मिनट के लिए इसे फेस पर लगाएं रखें. इससे आपकी स्किन चमकने लगेगी और पिंपल्स भी अपने आप गायब हो जाएंगे .
कॉफ़ी फेस पैक के फायदे -:
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस पैक से न सिर्फ आपके चेहरे पर चमक आएगी बल्कि पिंपल्स की समस्या भी खत्म हो जायेगी. साथ ही आप काफी एकदम रिफ्रेश महसूस करेंगे. इसके अलावा आपकी स्किन से डेड स्किन भी गायब हो जाएगी. इस से आपके डार्क सर्कल रिमूव होने के साथ-साथ ब्लैक हेड्स भी फेस से गायब हो जाने वाले है.
इसके साथ ही फेस भी आपका क्लीन रहने लगेगा. इसे हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं. खुद ही आपको रिजल्ट देखने को मिलेने लगेगा. ऐसे में आप इस का इस्तेमाल करें और इसे देखें.