Poco C 65: अभी हाल ही में POCO कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर अपने C सीरीज का नया फोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम POCO C65 है. असल में यह एक 4G फोन है. आपको इसमें 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है. यही नहीं इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. चलिए आपको इस फ़ोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते है.

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो आपको इस फोन में एक नहीं बल्कि दो वेरिएंट मिलते हैं. इस स्मार्टफोन का सबसे पहला वेरिएंट 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वाला जिसकी कीमत 10,729 रुपये है. वही इसके दूसरे वेरिएंट 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 12,392 रुपये है.

आपको बता दे इसके साथ आपको लॉन्च के ऑफर्स भी दिए गए हैं. यही नहीं इसके बाद आपको इसमें 6 जीबी मॉडल की कीमत 109 डॉलर यानी करीब 9,065 रुपये और 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत 129 डॉलर जो 10,729 रुपये रखी गयी है. आपको इसमें पर्पल, ब्लैक और ब्लू कलर में मिल जाएगा.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. वही इस स्मार्टफोन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. आपको इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. यही नहीं आपको इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर मिलता है. यही नहीं आपको इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है. इन सब के साथ ही यह स्मार्ट फोन MIUI 14 पर काम करता है. आपको इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी मिलती. इस स्मार्टफोन में धाकड़ बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी मिलती है. आपको इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक यूएसबी-सी पोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी समेत कई सारे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं.