Astro Tips Do Not Eat Food On Bed: वास्तु टिप्स हर जगह काम करता है. किचन से लेकर बैडरूम तक हर जगह वास्तु के हिसाब से होना चाहिए. बता दे घर के बेडरूम को ज्योतिषीय भाषा में शैय्या भाव के नाम से जाना जाता हैं. क्या आपको पता है जाने अनजाने हम कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे हम खुद ही लक्ष्मी माँ को नाराज़ को कर देते है. आप में से बहुत से लोग बेड पर खाते है जिससे लक्ष्मी माँ नाराज़ हो जाती है. जी हाँ वास्तु में भी इसे गलत माना गया है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
बेड पर भोजन करना
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये बात तो हम सब जानते हैं की बेड सोने के लिए ही होता है. यहाँ पर कोई और काम हो ही नहीं सकता है. अगर आप भी सोने के अलावा और कोई भी काम बेड पर बैठे बैठे करते हैं तो ये बहुत गलत है. बेड पर बैठ कर भोजन करना आज से ही बंद कर दीजिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है.
खाना के पौष्टिक तत्वों पर पड़ता है असर
बता दे भोजन करने का उद्देश्य सिर्फ पेट भरना नहीं हो बल्कि भोजन में मौजूद पौष्टिक तत्वों को खाना होता है. ऐसे में अगर आप बेड पर बैठकर खाना खाते हैं तो इससे खाना शरीर को नहीं लगता है. दरअसल बेड पर बैठकर एक ही स्थिति में खाना खाया जाता है.
मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
वास्तु टिप्स के हिसाब से बेडरूम में भोजन करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. साथ ही घर में जगह की कमी है तो आप किचन में दरी, पट्टी या आसन बिछाकर खाना खा सकते हैं. कहते है बिस्तर पर बैठ कर खाने से घर में बीमारियां प्रवेश करती है. इससे घर में धन की कमी होने लगती है. ऐसे में आप ऐसा करने से बचें.