SBI बैंक हमारे देश का सबसे बड़ा बैंक है। यह बैंक समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर निकालता रहता है। जिसका लाभ लाखों खाता धारको को मिलता है। आपको बता दें कि SBI ने स्पेशल होम लोन कैंपेन की शुरुआत की थी जिसकी आखरी तारीख 31 दिसंबर थी लेकिन अब इसको 31 जनवरी 2024 तक केलिए बढ़ा दिया गया है। बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है कि इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 65 बीपीएस तक की छूट दी जा रही है। यह छूट मात्र होम लोन के लिए ही मान्य है। होम लोन की ब्याज दर सिबिल स्कोर के आधार पर तय की जाती है।
क्या होता है सिबिल स्कोर
आपको बता दें कि सिबिल स्कोर एक तीन अंक की संख्या होती है जो की किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियस क्रेडिबिलिटी और हिस्ट्री के बारे में बताती है। आपने अपने लोन या क्रेडिट कार्ड को किस प्रकार से मैनेज किया है।
इस बारे में यह संख्या जानकारी देती है। सिबिल स्कोर की वैल्यू 300 से 900 के बीच में होती है। एक्सपर्ट के अनुसार पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री का समय, न्यू क्रेडिट एप्लीकएशन, पब्लिक रिकॉर्ड और कुल बाकी लोन से किसी भी शख्स के सिबिल स्कोर पर प्रभाव पड़ता है।
इतने सिबिल स्कोर पर मिलेगी लोन में छूट
यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से 800 या उससे ऊपर है तो आपसे 8.60 फीसदी का ब्याज लिया जा रहा है। इस पर आपको 65 बीपीएस यानि कि 0.55 फीसदी की छूट भी डी जा रही है। 700 से 749 तक के सिबिल स्कोर पर आपको इस ऑफर के तहत 0.55 फीसदी की छूट दी जा रही है।
जिसके बाद में आपको 8.70 फीसदी की दर से लोन मिलेगा। लेकिन यदि आपका सिबिल स्कोर 550 से 699 के बीच है तो बैंक आपको किसी प्रकार की छूट नहीं दे रहा है। अथापको इस सिबिल स्कोर पर 9.45 फीसदी और 9.65 फीसदी की दर से लोन का भुगतान करना होता है।