यदि आपका खाता SBI बैंक में है तो यह खबर आपके लिए ही है। आपको बता दें कि SBI बैंक ने अपने खाता धारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। आपको जानकारी दे दें कि जो भारतीय लोग विदेश में निवास करते हैं यानि एनआरआई हैं। वे अब अपने सेविंग अकाउंट को SBI में खुलवा सकते हैं। ये लोग काफी लंबे समय से SBI बैंक से इसकी मांग कर रहें थे अब SBI बैंक ने इन लोगों की मांग को मानकर इन्हें यह नई खुशखबरी दी है। आइये अब आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
SBI ने शुरू की डिजिटल सेवा
SBI ने हालही में अपनी डिजिटल सेवा को शुरू किया है। जिसके तहत अब NRO खाता खुलवाना NRI लोगों के लिए काफी आसान हो चुका है। आप जानते ही हैं कि SBI हमारे देश का बड़ा बैंक है जो की योनो एप की मदद से अपनी बहुत सी सेवायें अपने ग्राहकों तक पहुंचाता है। SBI का कहना है कि ग्राहकों को अब नए खाते खुलवाने के लिए ज्यादा भागदौड़ की आवश्यकता नहीं है। इस स्कीम की शुरुआत SBI ने अपने नए ग्राहकों के लिए की है। इन लोगों को अब अपना खाता SBI में खुलवाना काफी आसान हो जाएगा। लंबे समय से मांग कर रहें एनआरआई लोगों को देखते हुए अब SBI बैंक ने इस सुविधा को मंजूरी डी दी है।
क्या हैं NRE और NRO अकाउंट
आपको बता दें कि इस स्कीम को नोंन रेजिडेंट्स एक्सटर्नल लोगों के लिए शुरू किया गया है। जिसके तहत अब विदेश में कमाई करने वाले NRI लोग अपनी बचत के लिए एसबीआई बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। इसी के तहत भारत में Non Resident Ordinary खाते का इस्तेमाल एनआरआई लोग लेनदेन के लिए करते हैं जैसे की किराया, ब्याज तथा पेंशन आदि। अब भारत एनआरआई लोगों के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इस सुविधा से एनआरआई लोग एसबीआई बैंक में सरलता से अपना खाता खुलवा सकते हैं।