Android Auto: आज के डेट में पार्किंग सबसे बड़ी मुश्किल है. लोगों को हमेशा ये सबसे बड़ी परेशानी लगती है. कई बार आपके भी साथ हुआ होगा ऐसा की आप लोग अपनी कार का पार्किंग स्पॉट डाल कर भूल जाते होंगे. वैसे ऐसा होना बहुत ही आम बात है. होता ये है की ज्यादातर भीड़-भाड़ वाली जगहों, मॉल या बड़ी पार्किंग एरिया में ऐसा हो जाता है. दरअसल ऐसे में लोगों को अपनी कार ढूंढने में बहुत बड़ी समस्या आती है. घंटों तक लोगों को परेशान होते है. लेकिन अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आपके सामने एक सोल्यूशन आ गया है.

Android Auto का धाकड़ और नया फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे Google का Android Auto लगातार नई टेक्नोलॉजी ला रहा है. दरअसल अब इसमें एक और नया फीचर जुड़ने वाला है. ये आपके बहुत ही काम आ सकता है. आप इस फीचर की मदद से अपनी कार की पार्किंग लोकेशन आसानी से सेव कर सकते हैं. यही नहीं इससे आपको अपनी गाड़ी ढूंढने में परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

जानिए कैसे काम करता है ये फीचर

दरअसल इस फीचर की मदद से होता ये है की जब आप अपनी कार को कहीं खड़ा करते हैं तो Android Auto आपको Google Maps पर पार्किंग लोकेशन को सेव करने का ऑप्शन दिया जाता है. असल में यह फीचर मॉल या कम्युनिटी पार्किंग जैसी बड़ी पार्किंग जगहों में मददगार साबित होता है. दरअसल Android Auto यूजर को स्क्रीन पर एक नया “Save Parking” बटन दिखाया जाता है. असल में इस बटन पर टैप करके आप कार की पार्किंग लोकेशन को आसानी से सेव कर सकते हैं.

Android Auto फीचर

मान लीजिए अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करने का सोच रहे है तो आपको सबसे स्मार्टफोन Android Auto से कनेक्ट करना है. असल में यह आपके डिवाइस और इन-कार इंटरफेस के बीच एक ब्रिज जैसा फंक्शन करता है. इससे आपको ड्राइविंग का अनुभव भी बेहतर मिलता है.