50 Rupee Old Note: पुरानी और दुर्लभ चीजों की वैल्यू काफी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी अमेरिका से अपनी दुर्लभ चीजें भारत को सौंपने का आग्रह किया है। इंडिया में भी पुरानी चीजों का कलेक्शन इन दिनों डिमांड बन गया है। पुराने और दुर्लभ नोट हर कोई अपने पास इकट्ठे कर रहा है। सिक्कों और नोटों का कलेक्शन करने वाले अच्छी कीमत देकर इन्हे खरीद रहे हैं। जिस की बात हम कर रहे है वो है 50 का नोट. जी है चलिए आपको इस 50 के नोट की खासियत के बारे में बताते है.
नोट की खासियत
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस नोट पर 6KT लिखा हुआ होना चाहिए. यही नहीं अगर आपके पास ऐसा नोट है तो आप इसे हल्के में बिलकुल मत लीजिए क्योंकि आपको इससे एक नहीं बल्कि 4 लाख रूपए आसानी से मिल जाएगा. इन सब के साथ ही साथ है 50 रुपए के पुराने इस नोट पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर C रंगराजन के हस्ताक्षर भी होने चाहिए. इन सब के अलावा 50 रुपए के पुराने इस नोट का रंग गुलाबी होना चाहिए. अगर आपके पास भी ऐसा कोई नोट है तो खुद खुश किस्मत मानिए और हो सकता है आपकी जिंदगी इससे चमक जाएगी. आप इस नोट को Quickr, Olx या eBay जैसी वेबसाइट पर पुराने भारतीय करेंसी नोटों को आसानी से बेच सकते हैं और लाखों कमा भी सकते है. चलिए आपको बताते है कि आखिर पुराने नोट बेचने का पूरा प्रॉसेस क्या है.
कैसे बेचे नोट
बता दे इसके लिए आपको सबसे www.ebay.com पर जाकर खुद को एस अ सेलर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको इन वेबसाइट पर फोटो अपलोड करना होगा. इसके बाद आपका ये नोट जिसे भी पसंद आएगा वो खुद आपसे कांटेक्ट कर लेगा.
नोट: पुराने नोट और सिक्कों को बेचने से पहले आरबीआई की गाइडलाइन जरूर पढ़ें। किसी को भी एडवांस पेमेंट का भुगतान न करें। फ़्रोडिंग से बचना है।