नई दिल्ली। बैंक के हर जरूरी कामों को करने से पहले आपका सिविल स्कोर अच्छा हो तो, बैंक खुद आपको कॉल करके लोन देने को तैयार रहती है। क्योंकि जो भी बैक आपको लोन ऑफर करता है वो आपके बिना सिबिल स्कोर चेक किए या क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री को चेक किए बिना कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता। इसलिए जरूरी है कि ऐसी स्थिति में आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
अक्सर देखा जाता है। ऐप बैंक से लोन तो लेते है लेकिन समय पर इसकी किश्त अदा ना करने से आपका क्रेडिट खराब होने लगता है। और ऐसा ही रहने से आपका सिबिल स्कोर डाउन होने लगता है। लेकिन अब आपको इसमें निराश होने जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसमें आप अपना सिबिल स्कोर बढ़ा सकते हैं
CIBIL Score Kese Badhaye लोन लेते समय सिविल स्कोर इसलिए चेक किया जाता है कि आपकी इनकम क्रेडिबिलिटी कितनी है जिसके आधार पर बैंक आपको लोन दे सके। इसके बारे में बैंक सिबिल स्कोर चेक करके यह पता कर पता है कि आपका सिविल स्कोर कितना है अगर आपका सिविल स्कोर कम है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको से अपना सिविल स्कोर आसानी से बढ़ा सकते हैं और फिर चाहे जितना लोन ले सकते हैं
CIBIL Score Kese Badhaye सिबिल स्कोर खराब होने के बहुत सारे कारण हैं जिनकी वजह से आपका सिबिल स्कोर काम हो जाता है
यदि आप किसी भी बैंक में लोन के लिए बार बार अप्लाइ करको है तो ऐसे में भी आपका सिबिल स्कोर कम हो सकता है।
यदि आप किसी भी क्रेडिट कार्ड से ओवर लिमिट में ज्यादा शॉपिंग करते है तो इन कारणों से भी आपका सिबिल स्कोर डाउन होता है।
यदि किसी भी बैंक से आपने कर्ज लिया है लेकिन उसे समय पर नहीं चुका पाएं है तो ससे भी आपका सिबिल स्कोर घट जाता है
ऐसे ही बहुत सारे कारण है जो आपके सिबिल स्कोर को कम करने का कारण बना है। अब आपको बताते है सिबिल स्कोर को बढ़ाने का तरीका।
किसी भी बैंक से यदि आप कर्ज लेते हैं तो उसको सही समय पर जमा करवा दें, इससे आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाएगा।
यदि आप कोई भी चीज EMI पर खरीदते हैं तो अपनी किस्तों को सही समय पर अदा करें।
किसी ऐसे व्यक्ति को कभी भी अपना गारेंटर ना बनाए, जो खुद पहले से दिवालिया घोषित हो।
बार-बार अपना सिबिल स्कोर चेक ना करें इससे आपके सिबिल स्कोर पर गलत इंप्रेशन पड़ता है
जब भी आप लोन लें लोन लिमिट का 100% हिस्सा कभी ना लें, उसका 40% तक ही लोन पास करवाए।
पेटीएम और फोन पे का उपयोग करने पर सकी राशि का भगुतान भी समय पर कर दें। नही तो आपकी क्रेडिट स्कोर डाउन हो जाएगा।