LPG Price 1 March 2023: बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार फला फला सरकार. इन सभी नारों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता हासिल की. और अब लगातार आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. जहां एक तरफ दाल, आटा, चीनी, दूध, दही के दाम. आम आदमी का बजट बिगाड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अब सिलेंडर की कीमत में भी उछाला आ गया है.
नए साल के तीसरे महीने यानी 1 मार्च को सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. अब ऐसे में यह कहना क्या गलत होगा ? कि सरकार द्वारा जनता को लिए होली के अफसर पर तोहफा दे दिया गया है. यह तोहफा किसी बोझ से कम नहीं है.
पूरे के पूरे 8 महीने बाद सिलेंडर यानी कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 रूपये का इजाफा देखने को मिला है. हालांकि ₹50 रूपये शायद आपकी नजर में कोई बड़ा इजाफा नहीं हो. लेकिन उस गरीब के लिए ₹50 रूपये का मोल बहुत है. जो दो वक्त की रोटी के लिए कड़ी मेहनत कर दिन भर काम करता है.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में उछाल
आपको बता दें दिल्ली में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर की बात करें तो. इस 14.2 किलो गैस सिलेंडर की कीमत अब तक 1053 रूपये थी. लेकिन अब इसके दामों में उछाल को देखते हुए 1 मार्च 2023 से इसके दाम 50 रूपये बढ़कर 1103 हो गए है.
पिछले 3 सालों में एलपीजी सिलेंडर में बढ़ोतरी
• साल 2021 : 2021 में अक्टूबर के महीने में. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹15 रूपये की इजाफा हुआ था. जिसके बाद गैस सिलेंडर 899.50 रूपये का हो गया था.
• साल 2022 : साल 2022 में गैस सिलेंडर की कीमतों में 22 मार्च को ₹50 रूपये बढ़े. यहां ये सिलेंडर 949.50 का हो गया.
• साल 2022 : इसके बाद 2022 में ही मई के महीने में फिर सिलेंडर की कीमत के उछाल देखने को मिला. जिसमें फिर से 7 मई को ₹50 रूपये का इजाफा किया गया. इसके बाद सिलेंडर 999.50 हो गया.
• साल 2022 : एक बार फिर से साल 2022 में तीसरी बार 19 मई को 3.50 रुपए बढ़ाए गए. इसके बाद इसकी कीमत 1003 हुई.
• साल 2022 : साल 2022 में एक बार फिर से 6 जुलाई को ₹50 रुपए की गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी करते हुए एलपीजी को ₹1053 का कर दिया गया.
• साल 2023 : अब पूरे 8 महीने बाद फिर से 1 मार्च को सिलेंडर की कीमत में ₹50 रूपये की बढ़ोतरी देखी गई. जिसके बाद अब एलपीजी सिलेंडर आपको 1103 रूपये में मिलेगा.