यदि आप अपनी बेटी का सुनहरा भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) इसके लिए एक शानदार ऑप्शन है। इसमें वर्तमान में 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है जो देश में केन्द्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही लगभग भी छोटी बचत योजनाओं में सर्वाधिक है। इस योजना में आप बहुत ही आसानी से अपनी बेटी के लिए लाखों रुपया बचा सकते हैं और जब वह 21 वर्ष की हो जाए तो इस पैसे को उसके पढ़ाई, बिजनेस या विवाह के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना को शॉर्ट में SSY भी कहा जाता है। मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करती है। इस योजना में इन्वेस्टमेंट करने पर आपको तीन फायदे होते हैं, पहला फायदा यह है कि आपका इन्वेस्ट किया गया पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और दूसरा फायदा यह है कि इस धनराशि पर आपको इनकम टैक्स में छूट का भी लाभ मिलता है। तीसरा और सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आपकी बेटी 21 वर्ष की हो जाती है तो योजना मैच्योर हो जाती है और आपको उस समय तक जमा की गई पूरी रकम तथा उस पर चक्रवृद्धि दर से मिलने वाला ब्याज दोनों मिलाकर आपको मिल जाते हैं। इस तरह आपकी सभी अंगुलियां घी में रहती हैं।
Sukanya Samriddhi Yojana में कितना पैसा इन्वेस्ट करना होता है
सरकार ने इस योजना में न्यूनतम 250 रुपए प्रति माह जमा करवाने की शर्त रखी है जबकि पूरे वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपए ही निवेश किए जा सकते हैं। आप जितना भी पैसा इस योजना में लगाते हैं, उसी हिसाब से मैच्योरिटी पर आपका पूरा अमाउंट मिलता है। उदाहरण के लिए यदि आपने अधिकतम सीमा यानि हर वर्ष 1.50 लाख रुपए (या 12,500 रुपए प्रति माह) का निवेश सुकन्या समृद्धि योजना में किया और अगले 15 वर्षों तक हर वर्ष इतनी ही रकम जमा करवाते रहे तो 12 वर्षों में आपका कुल इन्वेस्टमेंट 22.50 लाख रुपए हो जाएगा और इसमें यदि 7.6 फीसदी (ब्याज की दर में परिवर्तन हो सकता है) की दर से ब्याज जोड़ा जाए तो मैच्योरिटी पर आपको लगभग 64 लाख रुपए मिलेंगे। इस तरह आप 15 वर्षों में 22.50 लाख रुपए लगाकर कुल 41.15 लाख रुपए का ब्याज हासिल कर लेते हैं जो आपकी मूल राशि के भी दुगुने से ज्यादा है। इस तरह आपको एक रुपए का निवेश करने पर लगभग तीन रुपए प्राप्त होंगे। हालांकि यदि बीच में ब्याज दर में परिवर्तन होता है तो आपका मैच्योरिटी अमाउंट भी चेंज हो सकता है।
मात्र 250 रुपए में खुलवा सकते हैं Sukanya Samriddhi Yojana Account
यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो मात्र 250 रुपए प्रतिमाह देकर अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। एक वर्ष में मिनिमम डिपोजिट की सीमा 250 रुपए तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए रखी गई है।
इस योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आपके पास बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट, पैरेंट्स का आईडी प्रुफ (पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई भी एक देना होगा) तथा एड्रेस प्रुफ देना होगा। इन सभी डॉक्यूमेंट्स को पोस्ट ऑफिस या बैंक जहां भी आप अकाउंट खुलवा रहे हैं, वहां से वेरिफिकेशन होने के बाद खाता (Sukanya Samriddhi Yojana Account) खुल जाएगा। इसके साथ ही आपको एक पासबुक भी मिलेगी।
Sukanya Samriddhi Yojana में घर बैठे कर सकते हैं पैसा डिपोजिट
अब आपको इस योजना में पैसे जमा करवाने के लिए पोस्ट ऑफिस या बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ऐप के जरिए भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। इस समय कई यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे भी आपको पेमेंट की सुविधा दे रहे हैं।