भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर वर्ग के लोगो के लिए कुछ ना कुछ योजना (पॉलिसी) लेकर आती रहती है। यदि आपको आफ्टर रिटायरमेंट अपने भविष्य की चिंता है तो एलआईसी की सरल पेंशन प्लान में निवेश कर सकते है। यह योजना एक पेंशन योजना है। जिसमे एक बार निवेश करने के बाद रिटायरमेंट पर गेरेंटेड हर महीने ₹12,000 पेंशन मिलता है। आइये इस योजना के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।

LIC सरल पेंशन योजना की खासियत

इस योजना में 40 वर्ष से कम और 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति निवेश नही कर सकते है। तय की गई आयु के बाद इस पॉलिसी के तहत हर महीने 1000 रूपये की एन्यूटी खरीदी जा सकती है। वही तिमाही में  3000 रूपये की और छमाही में 6000 रूपये की एन्यूटी खरीद सकते है। जबकि एक साल में 12000 रूपये तक की एन्यूटी खरीदनी होगी।

12000 रुपये की पेंशन कैसे मिलेगी?

एलआईसी की इस पॉलिसी में आपको एक साल की 12000 रूपये एन्यूटी खरीदनी होगी। इस योजना के तहत अधिकमत निवेश की कोई सीमा तय नही की गई है। आप जितना चाहे उतना अपने बजट के हिसाब से निवेश कर सकते है। इस योजना के तहत कोई भी नागरिक एक बार प्रीमियम का भुगतान करके तिमाही, छमाही, मासिक या सालाना पेंशन का बेनेफिट्स उठा सकते है। यदि कोई व्यक्ति 42 साल की उम्र में 30 लाख की एन्यूटी खरीदते है तो उनको हर माह 12,388 रूपये पेंशन मिलेगा।

इस योजना के तहत लोन भी ले सकते है

इस योजना के तहत निवेश करने के बाद 6 महीने में पैसो की जरूरत पड़ने पर सरेंडर भी किया जा सकता है। एलआईसी की इस पॉलिसी पर आप लोन भी ले सकते है। हालांकि की लोन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है।