नई दिल्ली। Apple iPhone के 16 Series के पेश किए जाने का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे। जिसके लिए कपंनी अब अपने यूजर्स को खास तोहफा देने जा रहाी है। कंपनी iPhone की नई सीरीज 16 को 9 सितंबर 2024 तक मार्केट में उतार सकती है। कपंनी इस फोन को इट्स ग्लोटाइम नाम के खास इवेंट में इसे लॉन्च करेगी। इस नई सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन के वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं।
Apple iPhone 16 Series का प्रो मॉडल के साथ इसके बेस वेरिएंट iPhone 16 भी लोगं के बीच चर्चा में बना हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि नई सीरीज लॉन्च होने के बाद ग्राहक इन दो मॉडल पर अधिक फोकस कर सकते हैं।
iPhone 16, iPhone 16 Plus की कीमत
iPhone 16 सीरीज की कीमत के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे कपंनी 799 डॉलर (भारतीय रुपए में 79,900 की शुरूआती कीमत के साथ पेश कर सकती है। वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत की शुरुआत 899 डॉलर(89,900 रुपए) हो सकती है।
iPhone 16, iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन
इस बार Apple iPhone 16 सीरीज के फीचर्स के बारे में बात करें तो iPhone 16 मॉडल का डिस्प्ले 6.1 इंच का , जबकि इसी सीरीज Plus वेरिएंट का डिस्प्ले 6.7 इंच हो सकता है। यह फोन डुअस कैमरा के साथ देखने को मिलेगा। जिसमें 48-MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस देखने को मिलेगा।