Gadget Tech news: आवश्यकता ही आविष्कार का पर्याय है। जरुरत के हिसाब से तकनीक पर काम किया जाता है। कम समय में अपने काम को समेटने के लिए तकनीक काम में ली जाती है। इंडिया में आविष्कार को छोटे लेवल पर किया जाता है तो उसको जुगाड़ नाम दे दिया जाता है। लगता है वो दिन दूर नहीं है, जब ट्रैन की पटरियों पर बसें चलानी शुरू कर दिए जाए। रेलवे लाइन कम होने से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। रेलवे ट्रैक पर जब काम किया जाता है तो ट्रेक्टर और JCB भी चला दी जाती है।
ट्रेक्टर में ट्रैन के पहिये
रेलवे पटरियों पर जब ट्रैक्टर और अन्य वाहन चलाए जाते हैं तो इनमे ट्रैन के ही पहिये लगा दिए जाते हैं। ट्रैक्टर भी ट्रैन की ही तरफ फर्राटे भरता हुआ चलता है। ट्रेक्टर अपनी ट्राली के साथ अन्य ट्राली जोड़कर पूरी ट्रैन बन जाता है। रोड़ी और बजरी लाने ले जाने के काम आसनी से हो जाते हैं। जेसीबी को भी ट्रैक पर काम करने के लिए आसानी हेतु लाइन पर ही चलना पड़ता है।
ट्रेन की पटरी पर दौड़ी JCB
आपको बता दें कि इस प्रकार के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। जिनमें विभिन्न प्रकार के वाहनों को ट्रेन की पटरी पर दौड़ते देखा गया है। इसके अलावा कई फिल्मों में भी ट्रेन की पटरी पर वाहनों के चलने को दिखाया गया है। अब ट्रेन की पटरी पर JCB के चलने का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रेन की पटरी पर JCB दौड़ती दिखाई दे रही है। इस प्रकार के वीडियो काफी ज्यादा शेयर किये जाते हैं।
इसलिए ट्रेन ट्रैक पर दौड़ी JCB
आपको बता दें कि यह वीडियो राजस्थान के लूणी स्टेशन का है। यहां पर ट्रेन की पटरियों पर JCB को दौड़ते देख लोग हैरत में पड़ गए। लूणी स्टेशन पर इस नज़ारे को जिस किसी ने भी देखा वह हैरान रह गया। वीडियो में देखा जा सकता की ट्रेन ट्रेक पर JCB पूरे संतुलन के साथ दौड़ रही है। असल में रेलवे में ट्रैफिक का ब्लॉक लेकर लाइने बदलने का काम शुरू हुआ है। जिसमें JCB की आवश्यकता पड़ी और इसलिए ही अनुमति लेकर JCB को रेलवे ट्रेक पर ले जाय गया था।
JCB on railway track