नई दिल्ली: एक समय ऐसा था जब हमे टीवी में आने वाले चैनल को देखने के लिए सिटी केबल का उपयोग करना पड़ता था। इसके बावजूद भी हमे पूरे चैनल नही मिलते थे। लेकिन बदलते समय के साथ चीजों में भी काफी बदलाव आया। अब आप 50 य़ा 100 नही बल्कि 500 से भी ज्यादा चैनल बिना कैवल लगाए देख सकते है।

रिलायंस जियो की ओर से गणेश चतुर्थी के खास दिन देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर की लॉन्चिग की गई है। जियो एयर फाइबर के लगने के बाद से आप कई तरह की समस्याओं से उबर सकते है। इसके लगने से आपको  होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सुविधा मिलेगी। जियो एयर फाइबर का फायदा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद , अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में देखने को मिलेगा। कंपनी ने  एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान पेश किए हैं, जिसमें एयर फाइबर प्लान से ग्राहक को 30Mbps और 100Mbps जैसे दो स्पीड प्लान मिलेंगे।

यदि आप 30 Mbps प्लान लेते है तो इसकी कीमत कंपनी ने 599 रुपये के करीब की रखी है. वहीं 100 Mbps प्लान को लेते है तो यह आपको 899 रुपये में उपलब्ध होगा।  दोनों ही प्लान में ग्राहकों को 550 से ज़्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे। अब एयर फाइबर प्लान के बारे में बात करें तो 100 Mbps स्पीड वाले प्लान को 1199 रुपये में ले सकते है, इसमें आपको ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स की सुविधा दे गई है।

AirFiber Max प्लान की कीमत
जो लोग इंटरनेट की स्पीड ज़्यादा चाहते है उनके लिए ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसमें कंपनी ने 300 Mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1Gbps तक के तीन प्लान पेश किए हैं। जिसमें आपको 1499 रुपये कीमत के प्लान में 300 Mbps की स्पीड मिलेगी. 2499 रुपये में 500 Mbps तक की स्पीड मिलेगी, और अगर ग्राहक को 1Gbps यानी की 1000 Mbps स्पीड वाला प्लान चाहिए है तो यह 3999 रुपये की कीमत के साथ मिलेगा।

इन सभी प्लान में आपको 550 से ज़्यादा डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

जियो एयर फाइबर को आप लगाना चाहते है तो इसके लिए दी गई बेवसाइट www.jio.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है। इसके अलावा 60008-60008 पर मिस्ड कॉल करके या जियो स्टोर्स से भी जियो एयर फाइबर को खरीदा जा सकता है।