यदि आपको Netflix देखना पसंद है तो इसके लिए आपको अलग से पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपको जियो कंपनी के एक ऐसे जबरदस्त प्लॉन के बारे में बता रहें हैं। जिसमें आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है यानि रिचार्ज के साथ ही आप मुफ्त में Netflix का आनंद भी ले सकते हैं। इस प्लॉन में आपको हाई स्पीड 5G इंटरनेट तथा फ्री कॉल्स का लाभ भी दिया जाता है। आइये अब हम आपको इस प्लॉन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

1099 रुपये का प्लॉन

यदि आप ज्यादा डेटा वाले काम को करते हैं या अधिक डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आप 1099 रुपये वाले प्लॉन को ले सकते हैं। इस प्लॉन में आपको प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है साथ ही आपको प्रतिदिन 100 SMS की मुफ्त सुविधा भी मिलती है। आपको बता दें की इस प्लॉन में आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लॉन में आपको 84 दिन की लंबी वैलिडिटी का लाभ भी दिया जाता है। इस प्लॉन की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें आपको डेटा के साथ में Netflix का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

एयरटेल का 1499 का प्लॉन

यह एयरटेल का प्लॉन है। इसमें आपको प्रतिदिन 3GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग तथा प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी मिलता है। डेटा तथा कॉलिंग के अलावा इस प्लॉन में आपको कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं जैसे की यदि OTT देखना पसंद करते हैं तो इस प्लॉन के साथ में आपको Netflix Basic का प्लॉन एक्ससेस दिया जाता है।

इसके अलावा यदि आपके पास में 5G स्मार्टफोन है और आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां पर 5G नेटवर्क सेवा मौजूद है तो आप 5G डेटा का पूरा लाभ उठा सकते हैं। इसके अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो आपको Apollo 24/7 सर्कल मेम्बरशिप तथा विंक म्यूजिक का मुफ्त एक्सेस दिया जाता है। आपको बता दें की Netflix के Basic प्लॉन के सब्सक्रिप्शन की फीस 199 रुपये है। आप एयरटेल थैंक्स एप के जरिये Netflix बेनिफिट्स को क्लेम कर सकते हैं। इस एप में “डिस्कवर थैंक्स बेनिफिट्स” पेज में नेटफ्लिक्स बेनिफिट्स का ऑप्शन दिया गया है।