नई दिल्ली। देश की सबसे बड़े टेलिकॉम कपंनियो में से एक मानी जानी वाली जिओ हमेशा अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को देकर अपने यूजर्स को खुश करते आ रहा है। इसके चलते जिओ कंपनी देश के कोने-कोने में अपना नेटवर्क फैला चुकी है। और जिओ की स्कीक का फायदा देख को करोडों लोग उठा रहे हैं। जियो की एक से बढ़कर एक स्कीम पाकर ग्राहक भी हमेशा जिओं के फोन को ही खरीदना पसंद करते हैं। इसी के साथ जियो कपंनी नेटवर्क इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रही है। देश का सबसे बड़ा सेल्यूलर ऑपरेटर का खिताब जिओ के पास है।
आपको बता दे जिओ कंपनी अब इस नए वर्ष की शुरूआत में अपने एक प्लान को लॉन्च करने जा रही है। जो जिओ (JIO) के यूजर्स के लिए नए सार का बड़ा ऑफर साबित हो सकता है, इस ऑफर में 24 दिन की वैलिडिटी यूजर्स को फ्री दिया जाएगा। आखिर जिओ JIO न्यू ईयर गिफ्ट क्या है, इसके बारे में जानते हैं।
JIO की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक न्यू ईयर में यदि आप जियो का 2999 का पैक रिचार्ज करते हैं। जिओ के इस प्रीपेड प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी, साथ में 24 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी यूजर्स को मिल सकती है। कुल मिलाकर इस प्लान को रिचार्ज करने पर कस्टमर को 13 महीने तक किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।
डेली मिलेगा भरपूर डेटा
JIO के इस प्रीपेड प्लान में कॉलिंग के साथ यूजर्स को भरपूर डाटा भी मिलेगा हर दिन 2.5 जीबी Data देने का कंपनी ने वादा किया है। यदि कल 365 दिन के लिए देखें तो जिओ इस प्लान में अपने यूजर्स को 912.5 जीबी डाटा देने का वादा करता है। इसके अलावा जिओ कंपनी अपने ग्राहकों को इस प्लान के तहत 100 SMS हर दिन प्रोवाइड कराएगा।