नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपने यूजर्स की पंसद के साथ सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमेशा नए – नए ऑफर्स लेकर आता रहता है। इसी बीच जियो कंपनी ने अपने यूजर्स को दिवाली से पहले एक फोन को लॉन्च करके बड़ा तोहफा दिया है। रिलायंस जियो कंपनी ने दिवाली के खास अवसर पर अपने ग्राहकों को खुश करते हुए एक नया JioPhone प्राइमा 4G को 8 नवंबर के दिन लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

JioPhone Prima 4G specifications

JioPhone प्राइमा 4G में आपको कई खासियते देखने को मिलेगी जिसमें यह फोन KaiOS प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब, गूगल सर्च और फेसबुक सहित अन्य Jio ऐप्स जैसे फीचर्स दिए गए है।

JioPhone Prima 4G बैटरी

JioPhone प्राइमा 4G फोन 23 भाषाओं को भी सपोर्ट करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1,800mAh की बैटरी है।

JioPhone Prima 4G की कीमत

JioPhone Prima 4G की कीमत देखे तो यह मार्केट में 2,599 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। इसे सिंगल ब्लू शेड में पेश किया जा सकता है। यह वर्तमान में Amazon, JioMart और रिलायंस डिजिटल के माध्यम से खरीद सकते है।

JioPhone Prima 4G में हैंडसेट Jio के JioTV, JioCinema और JioSaavn के साथ आता है। उपयोगकर्ता JioPay ऐप के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान भी कर सकते हैं।

JioPhone Prime 4G का कैमरा

JioPhone Prime 4G में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें एक एफएम रेडियो और टॉर्च शामिल है। हैंडसेट में 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 भी है। इसके अलावा, यह 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।