Kapil Sharma Comedy Show: कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है जिसमे आपको मिलेगा तो सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट ही कुछ टाइम पहले यह शो बंद हो गया था. वैसा ऐसा पहली बार नहीं लगभग हर साल ऐसा होता है. सभी शो ब्रेक पर जाते हैं और फिर नए कलर के साथ वापस लौटते है. लेकिन इस बार ऐसा कपिल शर्मा शो के साथ ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. दरअसल हर साल सोनी टीवी पर आने वाला ये शो किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने वाला है. इसका नया प्रोमो खुद कपिल शर्मा की टीम ने अभी खुद ही रिलीज किया गया है. चलिए आपको इस टीज़र का दिखाते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल कपिल शर्मा अपना एक पूरा कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. दरअसल इसका नाम ‘कपिल शर्माज कॉमेडी शो’ होने वाला है. इस बार आपको इस शो में सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आने वाली है. इस बार वो प्रोमो और शो दोनों से गायब होने वाला हैं. टीम ने भी जिनको-जिनको टैग किया है, उसमें कपिल, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, अर्चना पूरन सिंह का नाम शामिल है. इसे अपलोड करने के बाद कैप्शन लिखा गया है की सिर्फ घर बदला है, परिवार नहीं।’ हैशटैग कपिल शर्मा ऑन नेटफ्लिक्स.
कपिल शर्मा का वीडियो
दरअसल अभी हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आ रहा है., आपको इसमें ट्रक पर बड़े-बड़े कार्टून लोड करा रहे थे. इसने पपाराजी ने उनसे पूछा कि वो कहाँ शिफ्ट कर रहे हैं और नए मकान में जा रहे हैं? वही कॉमेडियन ने कोई जवाब नहीं दिया था. इन्होने इस इशारों में बस हाथ जोड़ा था और रवाना हो गए थे.