King and Indian Cobra: सांप तो कई सारे होते हैं. लेकिन कुछ सांप तो ऐसे होते हैं जो आपको हैरान कर देगा. ये सांप की अलग अलग प्रजाति होती है जो बहुत ही ज्यादा मशहूर होती है. इन में से कुछ सांप बहुत ही खतरनाक होते हैं तो कुछ सांप ज्यादा खतरनाक नहीं होते हैं. इन्ही में से कुछ सांप एक बार आपके पीछे पड़ जाए तो आपके होश उड़ जाएंगे.
आज हम आपको दो सांप के बारे में बताने वाले है जो बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं. आज हम आपको King and Indian कोबरा सांप के बारे में बताने वाले है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.
Indian Cobra vs King Cobra में होने वाला अंतर
King Cobra
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एकक होते है. जी हाँ इस सांप की प्रजाति दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे ज्यादा मौजूद होते हैं. असल में यह सांप भारत में पाये जाने वाले इंडियन कोबरा से भी ज्यादा बड़े और लंबे होते है. बात अगर लंबाई की करें तो इन सांपो की लंबाई करीब 19 से 20 फिट की होती है. बात वजन की करें तो इस सांप का 7 से 8 किलो तक का होता है. यही नही इस प्रजाति के सांप जहरीले सांप के शरीर में हल्के भूरे रंग के साथ पीली धारियां भी होती हैं. इस सांप का सिर काले चमकीले रंग का होता है जो बाकी के सांपों में कम देखने को मिलता है.
Indian Cobra-
अब आते है दूसरे सबसे डेंजर सांप पर जो है इंडियन कोबरा. शुरुआत करते हैं लंबाई से. बात अगर लंबाई की करें तो इस कोबरे सांप की लंबाई किंग कोबरा से छोटी होती है. यही नहीं इस भारतीय कोबरा सांप की लंबाई लगभग 4 से 7 फीट तक होती है. भारत के कोबरा सांप के फन पर सफेद घेरे में काले रंग के बिंदु सबसे ज्यादा होती है. आपको जानकार हैरानी होगी की ये इंडियन कोबरा 24 घंटे में से 16 घंटे सोने में ही निकाल देने में सक्षम होता है. अगर ये एक बार किसी को काट लें तो किसी की भी मौत हो सकती है.