विवो ने अपने पहले स्मार्ट फोन के साथ टेबलेट और प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसमें हाई एंड प्रोसेसर से लेकर लाजवाब डिस्प्ले है. आज हम आपको बताएंगे इनकी कीमत और इनके फीचर्स के बारे में.
विवो के स्मार्टफोन बहुत ही बेहतरीन होते हैं,साथ ही अब विवो ने अपने विवो एक्स फोल्ड के साथ साथ टेबलेट भी लॉन्च किया है. सबसे पहले यह चीन में लॉन्च हुआ है. इस बार कम्पनी नें Samsung Galaxy Z Fold3 5G जैसा फोल्डिंग फोन लॉन्च किया है. साथ ही कंपनी ने अपना पहला विवो टैबलेट भी लॉन्च किया है.
जाने कीमत और उसके बढ़िया फीचर
इसका पहला फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन Vivo X Fold है. इसमे 8.03 इंच की AMOLED स्क्रीन है. जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसकी 4:3.5 की स्क्रीन है. जोकि 2k रिसोलूशन वाली है. यह फ्रंट मे 6.53इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ है. जोकि 21:9 ओस्पेक्ट रेश्यो मे है. यह Snapdragon 8Gen 1 प्रोसेसर पर काम करते है.इसमे 4रियर कैमरा है. जिसमे लेंस 50mp का है. इसमे 48 mp का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 mp पोर्टराइट कैमरा और 8mp का पीरिस्कोप कैमरा है. 32 mp का फ्रंट कैमरा है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4600mAh की बटेरी है. जो 66w की चार्जिंग सपोर्ट देता है.
चीन में यह फोन दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च हुआ है. इसमे 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत 8,999 युआन यानि के 1,19,100 रुपए में आएगा.
इसकी खासियत जानें
यह 7इंच की 2K AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ है. इसमे Snapdragon 8Gen 1 chipset दिया है. 500mAh बैटरी के साथ. जो 8 W फ़ास्ट चार्जिंग देती है. इसमे 50mp+48mp+12mp+5mp का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दीया हुआ है.
फ़ोन मे 8GB RAM +256GB स्टोरेज वैरीअंट की कीमत 5,999 युआन लगभग 71,400 रुपए 12GB RAM +256GB स्टोरेज वैरीअंट 6499 युआन लगभग 77,400 रुपए और 12GB RAM+512GB स्टोरेज वैरीअंट 6999 युआन लगभग 83,300 रुपए का है.