Eapro 2: Eapro कंपनी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. आपको इसमें हर तरह के सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल दिए जाएंगे. यही नहीं आपको पता होना चाहिए कि आपको कितना बड़ा सोलर सिस्टम चाहिए. चलिए आपको इस्क्के कीमत और बाकी चीज़े डिटेल में बताते है.
Eapro Solar 2750VA
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह इनवर्टर 2500Va लोड कैपेसिटी के साथ आपको मिलेगा. इस पर आप 3200w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. यही नहीं इस इनवर्टर पर दो बैटरी लगेगी. इन सब के साथ ही इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का है इसीलिए इसके अंदर आपको 88v की VOC दी जाएगी.
आपको इस इनवर्टर पर Normal Charging और High Charging दी जाएगी. इस इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी भी दी जाएगी. इन सब के साथ ही यह इनवर्टर Multicolour LCD Display के साथ मिलेगा. यही नहीं इस इनवर्टर के सभी पैरामीटर अलग अलग दिखाई देंगे. यह इनवर्टर आपको ₹20000 में मिल जाएगा.
Eapro Solar Battery की कीमत
बात अगर कीमत की करें तो Eapro कंपनी कई अलग-अलग साइज की सोलर बैटरी तैयार करती है. असल में यह सबसे ज्यादा पॉपुलर है. इस ET-1700 सोलर बैटरी जो मार्केट में लगभग ₹12000 में मिल जाएगी. इस बैटरी की कैपेसिटी 170Ah है. इस पर आपको 5 साल की वारंटी दी जाएगी. यही नहीं अगर आप ऑनलाइन इस बैटरी को परचेस करेंगे तो यह बैटरी आपको लगभग 13 से 14000 रुपए में मिलेगी.
Eapro Solar पैनल की कीमत
बात अगर कीमत की करें तो सबसे पहले ये जान लीजिए की आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों तरह के सोलर पैनल देखने को मिलेंगे. ऐसे में अगर आप कम कीमत में सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ही खरीदें. ये पैनल आपको काफी सस्ते मिल जाएंगे. यही नहीं अगर आप बढ़िया टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करते हैं तो मोनोक्रिस्टललाइन सोलर पैनल ही खरीदें जो कि कम धूप में भी अच्छी पावर देंगे.